Women Empowerment Initiatives in Araria 6500 Participants Share Aspirations जिले में लघु और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने की मांग, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsWomen Empowerment Initiatives in Araria 6500 Participants Share Aspirations

जिले में लघु और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने की मांग

अररिया में महिला संवाद कार्यक्रम के 34वें दिन, सभी नौ प्रखंडों में 6500 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और उनकी आकांक्षाओं का दस्तावेजीकरण किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 22 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
जिले में लघु और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने की मांग

अररिया, संवाददाता। कार्यक्रम शुरू होने के 34वें दिन बुधवार को भी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला संवाद आयोजित किए जाने का समाचार मिला है। दावा है कि बुधवार को सभी नौ प्रखंडों में 36 स्थानों पर हुए कार्यक्रम में कुल मिला कर 6500 से अधिक महिलाएं शरीक हुईं। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को विभिन्न माध्यमों से राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित महिलाओं की आकांक्षाओं का दस्तावेजीकरण भी किया गया। बुधवार को 1075 महिलाओं के सुझाव और आकांक्षाओं को सूचीबद्ध किया गया। जिला जीविका द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 34 दिनों में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान कुल मिला कर महिलाओं द्वारा व्यक्त 31हजार 539 आकांक्षाओं को संकलित किया जा चुका है।

बताया जा रहा है कि महिला संवाद कार्यक्रम का असर जिले के दूर दराज ग्रामीण इलाके में भी दिखने लगा है। बड़ी तादाद में महिलाएं कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए घरों से निकल कर आ रही हैं। साथ ही, यहां वो अपनी बातों को भी इस कार्यक्रम के माध्यम से रखने लगी हैं। उन्हें महिला संवाद की अहमियत का अंदाजा होने लगा है। उन्हें यह उम्मीद दिखने लगी है कि कार्यक्रम के दौरान बताई गई उनकी समस्याओं पर जल्द सुनवाई होगी और निराकरण होगा।कार्यक्रम में महिलाओं ने कई आकांक्षाएं व्यक्त की बुधवार को हुए एक ऐसे ही कार्यक्रम में महिलाओं ने विशेष रूप से लघु और कुटिर उद्योग स्थापित करने की जरूरत पर बल दिया। उनका कहना था कि घर के एक व्यक्ति के कमाने से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अगर सरकार लघु और कुटिर उद्योग को बढ़ावा देती है तो बहुत मदद मिलेगी। इसके तहत पापड़, अचार, मोमबत्ती, अगरबत्ती, बल्ब, सिलाई आदि से जुड़े व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाए तो बेहतर है। इसके अलावा भी महिलाओं ने कई प्रकार की आकांक्षाएं मसलन राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाने, नल-जल से पानी की सप्लाई नियमित रूप से करने जैसी कई आकांक्षाएं व्यक्त कीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।