कुटुंबा में छह नए अस्पताल भवनों के निर्माण को मंजूरी
कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में छह अस्पतालों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह है। इनमें सरातू, पांडू, रामनगर, घेउरा, वर्मा और तुरता शामिल हैं। विधायक...

अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में छह अस्पताल भवनों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। इन अस्पतालों में सरातू, पांडू, रामनगर, घेउरा, वर्मा और तुरता शामिल हैं। विधायक राजेश कुमार के निजी सहायक रामपति राम ने बताया कि इन परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए विधायक ने प्रयास किए हैं। इन अस्पतालों के निर्माण से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होने की उम्मीद है, जिसका लाभ विशेष रूप से ग्रामीण समुदाय को मिलेगा। नीलम सिंह, जगन यादव, सविता देवी, संतन सिंह, रविंद्र सिंह, उदल मेहता, अजय मेहता, राजदेव मेहता, अरुण यादव, मृत्युंजय सिंह, भोला यादव, नंदकिशोर यादव, अरमान खान, अकबर अली, रमाकांत पांडे, अभिजीत सिंह, बिट्टू कुशवाहा, रंजीत मेहता, राजेश मेहता, नंदू मेहता, मनु राम, महेंद्र चंद्रवंशी, सुरेंद्र चंद्रवंशी, साधु यादव, जनेश्वर यादव, अविनाश राम, विनोद गुप्ता, शेखर गुप्ता, उदय मेहता, संजय मेहता आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।