Police to File Case Against Organizers and DJ Operators for Violating Rules During Ram Navami Procession शोभायात्रा के दौरान दो वाहन व दो डीजे किया बरामद, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPolice to File Case Against Organizers and DJ Operators for Violating Rules During Ram Navami Procession

शोभायात्रा के दौरान दो वाहन व दो डीजे किया बरामद

रामनवमी के दिन बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आयोजित शोभायात्रा में डीजे साउंड सिस्टम का उपयोग किया गया। पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में दो डीजे और दो वाहनों को जब्त कर लिया। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 14 April 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
शोभायात्रा के दौरान दो वाहन व दो डीजे किया बरामद

पुलिस शोभायात्रा के आयोजनकर्ता, डीजे संचालक व वाहन स्वामी पर करेगी केस रामनवमी के दिन शोभायात्रा के दौरान भी पुलिस ने किया था वाहन व डीजे जब्त भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को शहर में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान रोक लगाने के बाद भी डीजे साउंड सिस्टम का उपयोग किया गया। इस आरोप में सदर थाने की पुलिस दो डीजे और दो वाहनों को बरामद कर थाने ले गई। अब शोभायात्रा के आयोजनकर्ता, डीजे संचालक व वाहन स्वामी के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दी और बताया कि शोभायात्रा निकालनेवाले लोगों ने नियम का उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शोभायात्रा में शामिल विभिन्न मुहल्लों की समितियों, डीजे संचालक व वाहन स्वामी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया है कि डीएम व एसपी ने रामनवमी पर निकाली जानेवाली शोभायात्रा को लेकर की गई बैठक में डीजे साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी थी। लेकिन, इसका उपयोग किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।