District-Level Meeting Focuses on Work Culture and Development Initiatives in Kishanganj किशनगंज : जनहित से जुड़े मुद्दों को त्वरित निष्पादन के निर्देश, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDistrict-Level Meeting Focuses on Work Culture and Development Initiatives in Kishanganj

किशनगंज : जनहित से जुड़े मुद्दों को त्वरित निष्पादन के निर्देश

किशनगंज में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में कार्य संस्कृति पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की रिपोर्ट की समीक्षा की गई और नीलाम पत्र संबंधी मामलों के निष्पादन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 19 May 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : जनहित से जुड़े मुद्दों को त्वरित निष्पादन के निर्देश

किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सोमवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला कार्यालय वेश्म में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कार्य संस्कृति से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों के पदाधिकारियों के शाखा से प्राप्त रिपोर्ट की गहन समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में कर्मियों की कर्म पुस्तिका की समीक्षा, विभागीय पदाधिकारी द्वारा संचिका निर्गमन/प्रस्तुतीकरण की समीक्षा, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, कार्यालय प्रधान), नीलाम पत्रवाद से संबंधित मामले, माननीय न्यायालय वाद से संबंधित मामले, आपदा से संबंधित मामले, ए0सी0 एवं डी0सी0 विपत्र से संबंधित मामले, सूचना का अधिकार अधिनियम/लोकायुक्त/ मानवाधिकार राज्य एवं राष्ट्रीय महिला से संबंधित मामले/ सीपी ग्राम/सीएम डैशबोर्ड/सीएम जनता दरबार से संबंधित मामले, प्रत्येक शुक्रवार को जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में प्राप्त मामले, सेवांत लाभ से संबंधित मामले, लोक शिकायत के मामले, विभागीय/अनुशासनिक कार्यवाही से संबंधित मामले, अंतर विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र/प्रतिवेदन आदि की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में नीलाम पत्र से संबंधित तामिला को अधिकाधिक कराने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। आईटी मैनेजर को निर्देश दिया गया कि वे नीलाम पत्र के सभी निष्पादन मामलों के लिए एक गुगल सीट तैयार करें तथा सभी पदाधिकारी उसमें प्रत्येक सप्ताह निष्पादित मामलों का अद्यतन करें। बैठक के एजेंडा में "नगर संवाद", "महिला संवाद" एवं "विशेष विकास शिविर" को प्रमुखता से शामिल किया गया। महिला संवाद में प्राप्त सभी आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित विभागों, आपूर्ति, शिक्षा, बिजली, कल्याण, विधि, लघु जल संसाधन, पंचायती राज, बैंकिंग, पीएचईडी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण तथा समाज कल्याण विभाग को अगले सप्ताह तक सभी आवेदनों के निष्पादन का निर्देश दिया गया। विशेष विकास शिविर के अंतर्गत वासगीत पर्चा वितरण में प्रगति को तेज़ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विशेष विकास शिविर की अद्यतन रिपोर्ट आगामी बैठकों में प्रस्तुत करने को कहा गया। बैठक के अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों से कार्य संस्कृति में सुधार लाने और जनहित से जुड़ी योजनाओं के त्वरित निष्पादन के लिए समन्वय एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी रविशंकर तिवारी, डायरेक्टर डीआरडीए एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।