TMUB Reviews PhD Admission Test 2023 Merit and Reservation Roster पैट-2023 में मेरिट कम रिर्वेशन रोस्टर की समीक्षा करेगी कमेटी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMUB Reviews PhD Admission Test 2023 Merit and Reservation Roster

पैट-2023 में मेरिट कम रिर्वेशन रोस्टर की समीक्षा करेगी कमेटी

भागलपुर के टीएमबीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2023 में रिसर्च मैथडोलॉजी कोर्स के लिए मेरिट और रिजर्वेशन रोस्टर की समीक्षा की जाएगी। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी नियमों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 21 April 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
पैट-2023 में मेरिट कम रिर्वेशन रोस्टर की समीक्षा करेगी कमेटी

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में सभी पीजी विभागों द्वारा पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 में रिसर्च मैथडोलॉजी कोर्स में नामांकन के लिए तैयार मेरिट कम रिजर्वेशन रोस्टर की समीक्षा होगी। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। रविवार को कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। कमेटी का संयोजक डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार को बनाया गया है। जबकि सदस्य के रूप में साइंस के डीन डॉ. जगधर मंडल और सोशल साइंस के डीन डॉ. सीपी सिंह होंगे। अधिसूचना के मुताबिक कमेटी इस बात का पता लगाएगी कि रिसर्च मैथडोलॉजी कोर्स में नामांकन के लिए होने वाली प्रक्रिया में राजभवन द्वारा जारी यूजीसी के पीएचडी रेगुलेशन 2016 के नियमों का पालन किया गया है या नहीं। इसकी रिपोर्ट 22 अप्रैल को शाम 4.00 बजे तक मांगी गई है। कमेटी को सहयोग करने के लिए जनरल सेक्शन ‘ए के सहायक अतहर आलम को सहयोग के लिए कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।