रामपुर रेलवे पुल पर ट्रैक पार करने के दौरान मजदूर का कटा पैर, गंभीर
नाथनगर के रामपुर में रेलवे पुल पर ट्रैक पार करते समय मो.जसीम का एक पैर कट गया। घटना बुधवार शाम को हुई जब वह ट्रेन की चपेट में आया। गंभीर रूप से जख्मी जसीम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष...

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में रेलवे पुल पर ट्रैक पार करने के दौरान एक व्यक्ति का पैर कट गया और वह दूर फेंका गया। घटना बुधवार शाम साढ़े छह बजे की बताई जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो भतौड़िया मुस्लिम टोला निवासी मो.जसीम रेलवे लाइन पार कर पुल के इस पार रामपुर की तरफ आ रहा था। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आने से उसका एक पैर कट गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली मौके पर पहुंचे और घायल को रेफरल अस्पताल नाथनगर भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर देखकर मायागंज रेफर कर दिया। पीड़ित के पिता मो.सजिम ने बताया कि उनका पुत्र जसीम को एक लड़की, दो लड़का है। वह मजदूरी करता है। थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घायल की हालत नाजुक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।