Chaos over breaking a pot in Jehanabad Angry crowd pelted stones 4 injured including 2 policemen जहानाबाद में मटका फोड़ने पर बवाल; गुस्साई भीड़ का पथराव, दो पुलिस जवान समेत 4 घायल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Chaos over breaking a pot in Jehanabad Angry crowd pelted stones 4 injured including 2 policemen

जहानाबाद में मटका फोड़ने पर बवाल; गुस्साई भीड़ का पथराव, दो पुलिस जवान समेत 4 घायल

जहानाबाद में होली के बाद मटका फोड़ने की परंपरा के दौरान बवाल हो गया। जब बांस से किसी ने मटका फोड़ दिया। जिसके बाद पथराव में पुलिस के 2 जवानों के साथ 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

sandeep हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, जहानाबादSun, 16 March 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
जहानाबाद में मटका फोड़ने पर बवाल; गुस्साई भीड़ का पथराव, दो पुलिस जवान समेत 4 घायल

जहानाबाद के सदर अस्पताल के मेन गेट के सामने बीच सड़क पर ऊंचाई पर लगाए गए मटका फोड़ने के मामले को लेकर शनिवार की शाम अचानक तनाव की स्थिति पैदा हो गई। जमकर पथराव हुआ जिसमें टाइगर मोबाइल के एक जवान विकास कुमार, ट्रैफिक थाने के पुलिस जीप चालक धर्मेंद्र कुमार, नया टोला मोहल्ला की निवासी महिला गीता देवी एवं एक अन्य निवासी सुभाष कुमार ईंट- पत्थर और लाठी की चोट से घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। शाम ढलते और अंधेरे की शुरुआत होते हुई इस घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई में रात आठ बजे तक नया टोला मोहल्ले के आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी और मोबाइल फोन के फुटेज को खंगाला जा रहा है।

पुलिस पर पथराव में शामिल असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए देर रात तक छापेमारी की जा रही थी। सूचना पाकर एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा पूर्व से वहां मौजूद थे। सूचना पाकर एसडीएम राजीव कुमार और ट्रैफिक डीएसपी नवनीत कुमार के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और महिला एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। मोहल्ले की गलियों में घुसकर असामाजिक तत्वों की खोज की जा रही थी।

ये भी पढ़ें:मुंगेर में शहीद ASI संतोष सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर,शराब माफिया के हमले में गई थी जान
ये भी पढ़ें:ASI के हत्यारे का हाफ एनकाउंटर, पुलिस जीप पलटने के बाद भाग रहा था गुड्डू

शनिवार को होली के समापन के बाद लंबे समय से चली आ रही परंपरा के तहत रविवार को जहानाबाद के कई स्थानों पर मटका फोड़ने का कार्यक्रम किया जाता है। इसी कार्यक्रम के तहत नया टोला मोहल्ला के युवकों के द्वारा सदर अस्पताल के ठीक सामने सड़क के ऊपर ऊंचाई पर एक मटका लगाया गया था। अपराहन तीन बजे के बाद से लोग मटका फोड़ने की कोशिश कर रहे थे। शाम में मौसम ने अचानक करवट ली। बदली छा गई, अंधेरा शुरू हो गया था। ऊंचाई के कारण कई कोशिश के बाद मटका फूट नहीं रहा था। शाम छह बजकर दस मिनट पर नया टोला मोहल्ले के एक युवक ने एक बड़ा बांस लाया और मटके को फोड़ दिया।

इसके बाद मोहल्ले के कई लोगों ने पुलिस पर मटका फोड़ने का आरोप लगाते हुए पथराव शुरू कर दिया। इसमें असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो गए। उग्रता को नियंत्रित करने के लिए आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी लाठियां भांजी। भगदड़ मच गई। इसी बीच पथराव में टाइगर मोबाइल के जवान विकास कुमार और ट्रैफिक जीप चालक धर्मेंद्र कुमार पथराव में घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में ले जाकर बैंडेज बांधे गए। इधर भगदड़ व लाठी चार्ज के दौरान कृष्णा चौधरी की पत्नी गीता देवी घायल हो गईं। पुलिस पर लाठी से महिला को मारने का आरोप लगा उनके पति गुस्से का इजहार कर रहे थे। एक अन्य युवक सुभाष कुमार भी पत्थर लगने से घायल हो गए। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:बिहार में फिर पिट गई पुलिस; विवाद सुलझाने पहुंचे दारोगा-सिपाहियों पर हमला
ये भी पढ़ें:दारोगा की हत्या की असली वजह क्या है? घर वाले बोले- पुलिस की बात हजम नहीं हो रही
ये भी पढ़ें:बिहार में 72 घंटे के भीतर दूसरे पुलिस वाले की हत्या, अब मुंगेर में ASI की मौत

मटका स्थल के सटे एक मकान और नया टोला मोहल्ले की गली से पथराव किए जाने की सूचना पर सर्च अभियान चला मकान में छिपे दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा। मटका फोड़ने के दौरान कैद हुए वीडियो फुटेज के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया। मोहल्ले के चार अन्य लोगों को भी हिरासत में थाना लाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

इस संबंध में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया है कि शहर के अलावा अन्य स्थानों पर होली शांतिपूर्वक संपन्न हो गया था। रविवार को सभी जगहों पर मटका का कार्यक्रम भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। नया टोला मोहल्ले के लोग आपस में गलत तरीके से मटका फोड़ने का आरोप लगाते हुए भिड़ गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी। सड़क पर पुलिस चौकसी बरत रही थी। उन्होंने कहा है कि अप्रिय स्थिति उत्पन्न करने वाले दोषियों को चिन्हित कर अग्रेतर कानूनी कार्रबाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन के द्वारा फिलहाल किसी पुलिसकर्मी के जख्मी होने की पुष्टि नही की गई है।