Saran Home Guard Recruitment 271 Candidates Qualify After Physical Tests होमगार्ड बहाली के दूसरे दिन 1400 अभ्यर्थियों में से 885 ही शामिल हुए शारीरिक जांच में, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSaran Home Guard Recruitment 271 Candidates Qualify After Physical Tests

होमगार्ड बहाली के दूसरे दिन 1400 अभ्यर्थियों में से 885 ही शामिल हुए शारीरिक जांच में

1600 मीटर की दौड़ में महज 299 उम्मीदवार सफल हुए भ्यर्थी करीब एक बजे रात के बाद से ही बहाली स्थल पर पहुंचने लगे थे और तीन बजते बजते लगभग सभी अभ्यर्थी पहुंच गए थे। सभी के चेहरे पर नौकरी पा लेने की ललक...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 21 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
होमगार्ड बहाली के दूसरे दिन 1400 अभ्यर्थियों में से 885  ही शामिल हुए शारीरिक जांच में

1600 मीटर की दौड़ में महज 299 उम्मीदवार सफल हुए 271 अभ्यर्थी ही योग्य पाए गए डीएम सहित वरीय पदाधिकारी बहाली प्रक्रिया की पूरे दिन करते रहे मॉनिटरिंग छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में होमगार्ड के 690 रिक्त पड़े पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नौकरी की चाहत लिए अभ्यर्थी करीब एक बजे रात के बाद से ही बहाली स्थल पर पहुंचने लगे थे और तीन बजते बजते लगभग सभी अभ्यर्थी पहुंच गए थे। सभी के चेहरे पर नौकरी पा लेने की ललक थी। कुल 35732 अभ्यर्थियों में से दूसरे दिन बुधवार को 1400 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था।

इनमें से ही 271 ही योग्य पाए गए। कुल 885 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए। 1600 मीटर की दौड़ में इनमें से 299 उम्मीदवार सफल हुए। 299 उम्मीदवारों के ऊंचाई एवं सीना माप की गई। ऊंचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 15 उम्मीदवार असफल घोषित किये गए। इस प्रकार बुधवार को ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 284 उम्मीदवारो ने भाग लिया। जिसमें 13 उम्मीदवार चिकित्सकीय परीक्षण में अनफिट असफल हो गये एवं 271 उम्मीदवार चिकित्सकीय जांच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किये गए। मालूम हो कि पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षण 16 जून तक तथा महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण 17 जून से 21 जून तक होना है।शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा का आयोजन जेपी यूनिवर्सिटी छपरा के मैदान में चल रहा है। जिलाधिकारी अमन समीर ,बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल पूरे दिन बहाली प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करते रहे। फिजिकल टेस्ट के लिये अभ्यर्थियों का प्रवेश फील्ड में कराया गया। इसके लिए सुबह चार बजे आमंत्रित किया गया था। मैदान में प्रवेश के बाद अभ्यार्थियों की एडमिट कार्ड की गहनता से जांच की गई। अभ्यर्थियों की एडमिट कार्ड जांच करने के बाद किसी तरह के कोई भविष्य में गड़बड़ी नहीं कर सके या गलत दावा नहीं कर सके इसके लिए स्वघोषणा पत्र भी लिया गया।अभ्यर्थियों को वेटिंग हॉल में बैठ कर चेस्ट नंबर जारी किया गया।यह चेस्ट नंबर इलेक्ट्रॉनिक चिप आधारित आरएफआईडी पर आधारित था।बैच नंबर मिलने के बाद अभ्यर्थियों के टीम को चार ग्रुप में बांटा गया और उन्हें फिजिकल टेस्ट के पहली परीक्षा 1600 मीटर के दौड़ में शामिल कराया गया। दौड़ में शामिल हुए अभ्यर्थियों को रिजल्ट बताया गया और सफल अभ्यर्थियों को आगे के फिजिकल टेस्ट में जाने से पहले ऊंचाई और सीना की चौड़ाई माप के लिये आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया। -- छपरा जंक्शन पर पहुंची रेलवे की विजिलेंस टीम, हडकंप छपरा, हमारे संवाददाता। वाराणसी मंडल के क्लास वन स्टेशन छपरा जंक्शन पर बुधवार के शाम में गोरखपुर से पहुंची। टीम ने स्टेशन परिसर के साथ-साथ स्टॉल को भी जांच किया। वही टीम के पहुंचने पर रेल कर्मचारियों में भी हडकंप रहा। सभी विभाग में। टीम में तीन सदस्य शामिल थे हालांकि किसी ने कुछ भी नहीं बताया। करीब 1 घंटे तक टीम स्टेशन परिसर में रही और फिर गोरखपुर के लिए रवाना हो गया। टीम के आगमन को लेकर पार्सल कार्यालय, बुकिंग कार्यालय में कर्मचारी भी पूरी तरह से अलर्ट थे। अब राज्य के सभी जिलों में चलाया जाएगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम छपरा हमारे संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। अब राज्य के सभी जिलों में एक साथ सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम आयोजित होगा। वित्तीय वर्ष 2026-27 से लागू होगी संशोधित फ़ाइलेरिया उन्मूलन गाइडलाइन जारी किया गया है। वर्ष 2004 में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था। व पुनः प्रखंड स्तर पर लागू किया गया।. हाल ही में अप्रैल 2025 में भारत सरकार द्वारा संशोधित फ़ाइलेरिया उन्मूलन गाइडलाइन प्रदान की गई । बुधवार को वर्चुअल माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ श्यामा राय, अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे। जमीन विवाद के मारपीट में एक व्यक्ति घायल, छपरा रेफर मशरक। मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी 64 वर्षीय बबन तिवारी पिता- झुलन तिवारी के रूप में हुई है। घायल बृद्ध के आवेदन पर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।उपचार के बाद परिजन बाइक से उसे घर ले जा रहे थे। इसी बीच बंगरा गढ से आगे बाइक सवार दो लोग पीछे से हमला कर दिया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।