भागलपुर में कपल का सुसाइड, बंद कमरे में मिले प्रेमी और प्रेमिका के शव
भागलपुर के तातारपुर में एक प्रेमी जोड़े ने बुधवार को आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। दोनों के शव एक साथ बंद कमरे में फंदे से लटके हुए पाए गए।

बिहार के भागलपुर जिले में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े की आत्महत्या से सनसनी फैल गई। घटना तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि प्रेमी और प्रेमिका के शव कमरे में बंद पाए गए। आशंका जताई जा रहा है कि फंदे से से लटककर दोनों ने आत्महत्या की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर जांच शुरू की। मौके से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है।
घटना स्थल पर भागलपुर एसएसपी हृदयकांत, तातारपुर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार और एफएसएल की टीम जांच पड़ताल के लिए पहुंची। मृतक युवक की पहचान कहलगांव निवासी 24 वर्षीय रौशन कुमार के रूप में हुई है। हालांकि, युवती की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों के शव एक साथ फांसी के फंदे पर लटके मिले।
रौशन स्टेशन चौक स्थित एक निजी आवासीय होटल में रूम सर्विस का काम करता था। एसपी ने कहा है कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति ज्यादा स्पष्ट हो पाएगी। हर बिंदु पर जांच की जा रही है।