Flights to these countries from Gaya Airport will be stopped from April Know the reason गया एयरपोर्ट से इन देशों के लिए अप्रैल से बंद होंगी उड़ानें; जानिए क्या है वजह?, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsFlights to these countries from Gaya Airport will be stopped from April Know the reason

गया एयरपोर्ट से इन देशों के लिए अप्रैल से बंद होंगी उड़ानें; जानिए क्या है वजह?

गर्मी के मौसम में पर्यटकों की संख्या कम होने से अंतरराष्ट्रीय विमानों की सेवा बंद होने लगी। गया एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अक्टूबर से फिर से शुरू होंगी, जब मौसम में ठंडक बढ़ेगी।

sandeep हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, गयाFri, 21 March 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
गया एयरपोर्ट से इन देशों के लिए अप्रैल से बंद होंगी उड़ानें; जानिए क्या है वजह?

गया एयरपोर्ट से 31 मार्च के बाद थाईलैंड, वियतनाम और भूटान की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हो जाएंगी। हालांकि, म्यांमार एयरवेज की उड़ान अप्रैल तक जारी रहेगी। गर्मी के मौसम में पर्यटकों की संख्या कम होने से अंतरराष्ट्रीय विमानों की सेवा बंद होने लगी। गया एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अक्टूबर से फिर से शुरू होंगी, जब मौसम में ठंडक बढ़ेगी। अब 7 माह बाद यानी अक्टूबर से फिर विदेशी सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू होगा।

बोधगया का पर्यटन सीजन अमूमन सितंबर माह से शुरू हो जाता है। मौसम बदलने के साथ विदेशी पर्यटकों का भी आना शुरू होता है। आमतौर पर मार्च तक पर्यटन सीजन चलता है। नवबंर से फरवरी माह विदेशी पर्यटकों की भीड़ ज्यादा रहती है। लेकिन, गर्मी के मौसम में गिने-चुने पर्यटक ही आते हैं। अप्रैल से अगस्त तक भीषण गर्मी पड़ती है। इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री से भी पार कर जाता है।

ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट से दूसरे दिन भी मुंबई-हैदराबाद की उड़ानें रद्द,यात्रियों का बवाल
ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट से शुरू होंगी दो जोड़ी नई उड़ानें, 4 अप्रैल से 20 विमान उड़ेंगे
ये भी पढ़ें:दरभंगा से हैदराबाद की नई फ्लाइट 10 मार्च से, उत्तर बिहार के लोगों को होगी सुविधा

इस कारण अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही बंद कर दी जाती है। हालांकि इंडिगो की गया-दिल्ली व गया कोलकाता की घरेलू उड़ान जारी रहेगी। थाईलैंड, वियतनाम व भूटान की उड़ान मार्च में ही बंद हो जाएगी। गया- यंगून के लिए म्यांमार के दो विदेशी विमान 22 अप्रैल से बंद हो जाएंगे।