Inter-District Football Tournament Eastern Central Railway Dominates Jahaanabad 7-2 Gaya Edges Nalanda 1-0 पूर्व मध्य रेलवे ने जहानाबाद को 7-2 से हराया, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInter-District Football Tournament Eastern Central Railway Dominates Jahaanabad 7-2 Gaya Edges Nalanda 1-0

पूर्व मध्य रेलवे ने जहानाबाद को 7-2 से हराया

-फोटो अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए दो मैच गया,

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 20 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व मध्य रेलवे ने जहानाबाद को 7-2 से हराया

अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को दो मैच खेले गये। पहला मैच पूर्व मध्य रेलवे बनाम जहानाबाद की टीम से हुआ। इसमें पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने जहानाबाद को 7-2 गोल से हराकर पूरे ने तीन अंक प्राप्त किया। पूर्व मध्य रेल की ओर से मैच में खिलाड़ी नवदीप सिंह, हरमनदीप सिंह, शिवांग कुमार, राजू मंडल ने गोल किया। जहानाबाद की ओर से संतोष कुमार और शिव कुमार ने गोल किया। मध्यांतर तक दोनों टीम दो-दो की बराबरी पर थी। मध्यांतर के बाद पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने अपने कांबिनेशन का प्रस्तुत कर जहानाबाद के गोल पोस्ट पर कई अच्छे आक्रमण किया। परिणाम स्वरूप कई गोल बनते चले गए और उनकी टीम 7-2 गोल से विजय हुई। इस प्रकार पूर्व मध्य रेलवे के जर्सी नंबर 16 नवदीप को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

नालंदा को हराकर गया ने एक गोल से जीता मैच

दूसरा मैच गया और नालंदा के बीच काफी संघर्ष वाला देखने को मिला। पहले हाफ में दोनों टीम 0-0 गोल की बराबरी पर रही। इस दौरान काफी बढ़िया फुटबॉल मैच देखने को मिलता रहा। दर्शकों को कई अच्छे मौके गया के खिलाड़ियों को मिले। लेकिन, गोल करने में कामयाब नहीं हुए। एकमात्र गोल मैच के 88 में मिनट पर मोहम्मद साजिद ने कर अपनी टीम को एक-शून्य से विजय कर पूरे तीन अंक प्राप्त कराया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोहम्मद साजिद हुए। निर्णायक में परवेज आलम, कैलाश प्रसाद,दिनेश कुमार, मोहम्मद शमीम, दूसरे मैच में रोशन कुमार गुप्ता, शशि मोहन सिंह, कैलाश प्रसाद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।