बैकुंठपुर में पशु टीकाकरण अभियान हुआ शुरू
फोटो- रपका एवं मुंहपका रोगों से बचाव के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल में शनिवार को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। पशुपालन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंहा ने बताया कि टीकाकरण अभियान का समापन 20 मई...

बैकुंठपुर। एक संवाददाता पशुपालन विभाग की ओर से खुरपका एवं मुंहपका रोगों से बचाव के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल में शनिवार को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। पशुपालन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंहा ने बताया कि टीकाकरण अभियान का समापन 20 मई को किया जाएगा। अभियान के तहत पशुओं को टीका लगाया जाएगा। इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र में वैक्सीनेटरों को तैनात किया गया है। इस बीमारी से ग्रसित मवेशियों के मसूड़े, जीभ और होंठ के भीतरी भाग में छाले पड़ने से उनके मुंह से लार गिरने लगते हैं। पशु खाना-पीना छोड़ देता है। कई बार समय पर इलाज नहीं होने से पशु की मौत भी हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।