Power Outage Troubles Residents of Raghopur Amidst Rising Heat उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, बिजली भी दे रही धोखा , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPower Outage Troubles Residents of Raghopur Amidst Rising Heat

उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, बिजली भी दे रही धोखा

राघोपुर। संवाद सूत्र बिजली के निर्बाध आपूर्ति की मांग में राद्योपुर प्रखंड के लोगबिजली के निर्बाध आपूर्ति की मांग में राद्योपुर प्रखंड के लोगबिजली के निर्बाध आपूर्ति की मांग में राद्योपुर प्रखंड के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 23 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, बिजली भी दे रही धोखा

राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर प्रखण्ड में गर्मी आते ही बिजली लोगों को रुलाने लगी है। सोमवार को बिजली की आंख-मिचौली से राघोपुर प्रखण्ड के लोग परेशान है। दिन में तो लोग किसी तरह समय व्यतीत कर ले रहे है। सबसे ज्यादा परेशानी रात्रि में होती है। कभी तार गिरने तो कभी शार्ट सर्किट का बहाना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि करीब 12 बजे से 33,000 सप्लाई का जम्फर गल गया। जिसके कारण सोमवार रात्रि 12 बजे से लेकर मंगलवार सुबह दस बजे तक प्रखण्ड में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बन्द रही। बिजली न रहने से लोग गर्मी एवं उमस से परेशान रहे। बिजली न रहने से महिलाएं एव बच्चे रात्रि भर परेशान रहे। वहीं बिजली नहीं रहने से सबसे ज्यादा मोबाइल चार्ज करने में परेशानी होती है। लोगों द्वारा फोन से विभाग के कनीय अभियंता एवं वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई। लोगों ने बताया कि शिकायत करने पर कटरा बिजली सब स्टेशन से फाल्ट तो कभी जम्फर गलने एवं लोड सेंडिंग की बात बताई जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।