अंतिम जुमे का नमाज आज अदा करेंगे अकीदतमंद
अंतिम जुमे का नमाज आज अदा करेंगे अकीदतमंद अंतिम जुमे का नमाज आज अदा करेंगे अकीदतमंद अंतिम जुमे का नमाज आज अदा करेंगे अकीदतमंद अंतिम जुमे का नमाज आज अद

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रमजान के पवित्र महीने का आखिरी जुमा (अलविदा जुमा) 28 मार्च शुक्रवार को अकीदतमंद नमाज अदा करेंगे। इसे लेकर मस्जिदों में तैयारियां जोरों पर हैं। मस्जिदों की साफ-सफाई और सजावट का काम तेजी से किया जा रहा है। इस खास मौके पर बड़ी संख्या में रोजेदार नमाज के लिए मस्जिदों में जुटेंगे और अल्लाह से रहमत की दुआ मांगेंगे। शहर की प्रमुख मस्जिदों में अलविदा जुमा की विशेष तैयारियां की जा रही हैं। मस्जिद कमेटियों के सदस्य साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। बड़ी संख्या में नमाजियों के आने की संभावना को देखते हुए मस्जिदों के आसपास विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन भी सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सतर्क है।
ईद की खरीदारी में रौनक
अलविदा जुमा के साथ ही रोजेदार अब ईद की तैयारियों में जुट गए हैं। बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है। कपड़ों, सेवइयों, मेवों और मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। खासतौर पर बच्चों और महिलाओं में नए कपड़ों और ज्वेलरी की खरीदारी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
परदेशी लौट रहे घर
ईद मनाने के लिए परदेश में काम करने वाले लोग अपने घर लौटने लगे हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भीड़ देखी जा रही है। ट्रेन और बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। परिजनों के घर लौटने से ईद की खुशियां दोगुनी हो रही हैं।
अलविदा जुमा पर दुआओं का सिलसिला
अलविदा जुमा के दिन अकीदतमंद खास दुआएं मांगते हैं। मस्जिदों में रमजान के आखिरी शुक्रवार को इबादत का खास महत्व होता है। इस मौके पर लोग अपने परिवार, समाज और देश की खुशहाली के लिए भी दुआ करेंगे। प्रशासन ने नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। मस्जिदों के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस बल मुस्तैद रहेगा। रमजान के आखिरी दिनों में इबादत और तैयारियों का जोश अपने परवान पर है। अकीदतमंद अलविदा जुमा की नमाज के बाद ईद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो भाईचारे और खुशियों का पैगाम लेकर आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।