मंडल कारा का किया निरीक्षण
पटना उच्च न्यायालय की लीगल सर्विस कमेटी ने मंडल कारा का निरीक्षण किया। टीम ने सजायाफ्ता कैदियों से बातचीत की और उन कैदियों को उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर करने में मदद का भरोसा...

मधुबनी। हाई कोर्ट पटना के लीगल सर्विस कमेटी के सदस्यों ने मंडल कारा सहित झंझारपुर व बेनीपट्टी उपकार का निरीक्षण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तेज कुमार प्रसाद ने बताया कि उच्च न्यायालय पटना से आए पांच सदस्यीय लीगल सर्विस टीम मंगलवार को मंडल कारा पहुंचे। मंडल कार में कैद वैसे बंदी जो सजायाफ्ता है तथा पैसे के अभाव में उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर नहीं कर रहे हैं। वैसे बंदियों के बारे में जेल अधिकारियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि टीम में शामिल सदस्य पुष्पांजलि शर्मा, नवनीत झा, अरविंद कुमार एवं सुभाष चौधरी ने सजायाफ्ता को उच्च न्यायालय पटना एवं सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने में हर संभव मदद का भरोसा दिया। मंडल कारा अधीक्षक जलज कुमार ने बताया कि पांच दर्जन से अधिक बंदी जिन्हें 10 वर्ष या उससे अधिक की सजा मिली है उनके बारे में कमेटी को अवगत कराया गया। कमेटी के सदस्यों ने खुद भी बंदियों से पूछताछ की। हाई कोर्ट से आए टीम के साथ जिला कोर्ट के चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल रंजीत कुमार झा, डिप्टी चीफ प्रभात रंजन एवं अमित कुमार भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।