बैंक डकैती में पांच साल बाद बेगूसराय से धराया मास्टरमाइंड
बिहार एसटीएफ ने बेगूसराय के तेघरा से 17 फरवरी को बैंक ऑफ इंडिया की 14 लाख रुपये की डकैती के मास्टर माइंड पुनीत कुमार उर्फ पूतना को गिरफ्तार किया। वह 5 साल से फरार था। इस डकैती में पहले ही चार...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मोतीपुर में पांच साल पहले 17 फरवरी को बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में हुई 14 लाख की डकैती कांड के मास्टर माइंड पुनीत कुमार उर्फ पूतना को बिहार एसटीएफ ने बेगूसराय के तेघरा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उसे मोतीपुर पुलिस को सौंपा दिया गया है। पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है।
पूतना तेघरा थाना के ओझा टोला का निवासी है। 14 लाख की बैंक डकैती कांड में जिला पुलिस ने पहले ही चार अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। पूतना लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार एसटीएफ से सहयोग मांगा गया था।
17 फरवरी 2022 की दोपहर करीब सवा तीन बजे मोतीपुर स्थित बैंक की शाखा में एक साथ छह अपराधी हथियार से लैस होकर धावा बोला। तीन अपराधियों ने अपना चेहरा रूमाल व मफलर से बांध रखा था। वहीं, तीन अपराधियों के चेहरे खुले हुए थे। एक अपराधियों ने शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार की कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर कब्जे में ले लिया। अन्य अपराधियों ने शेष कर्मचारियों को पिस्टल से किए रखा। इस दौरान दो-तीन ग्राहकों के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की और मोबाइल छीन लिया। कैश काउंटर से 13 लाख 53 हजार 810 रुपये नकद लूटकर अपराधी बोरा में भर लिया। कैश लेने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए। अपराधियों के भागने के बाद बैंक कर्मियों ने सायरन बजाया और शोर मचाई। तब तक अपराध फरार हो चुके थे। इस घटना में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पूतना की पहचान की थी। अन्य अपराधियों को घटना के कुछ दिनों के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।