पति के किसी महिला से अवैध संबंध होने के शक को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होते रहता था। शुक्रवार को उसने आत्महत्या कर ली।
भागलपुर जिले के नाथनगर स्थित एक सरकारी स्कूल में BPSC से चयनित एक दिव्यांग शिक्षक ने छात्रों की जमकर पिटाई कर दी। जब अभिभावक शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो टीचर ने उनपर भी ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर सीबीआई व रेल विजलेंस कि अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। छापेमारी में सीबीआई की टीम को करोड़ों रुपए लेनदेन समेत कई अवैध कार्यों के प्रमाण मिलने की बात कही जा रही है।
कटिहार जिले के डंडखोरा थाने में शनिवार सुबह शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा गया। जवाब में पुलिस ने हवाई फायरिंग की।
रेलवे ने बिहार और यूपी से चलने वाली कुछ ट्रेनें के परिचालन में बदलाव किया है। बिहार संपर्क क्रांति, अमृत भारत एक्सप्रेस और सप्त क्रांति जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
रोहतास जिले के नोखा में एक युवती की उसके आशिक ने हत्या कर दी। युवती का एक अन्य युवक से भी अफेयर चल रहा था। यह बात पहले प्रेमी को नागवार गुजरी। मृतका गर्भवती थी और उसके पेट में जुड़वां बच्चे पल रहे थे।
Aaj Ka Mausam: बिहार में आज दो तरह के मौसम देखने को मिलेंगे। एक तरफ पटना समेत 19 शहरों में लू चलने के आसार हैं। वहीं, दूसरी ओर उत्तर बिहार और सीमांचल के जिलों में आंधी-बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पटना सिटी में रुपये के लेनदेन के विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है, दूसरा फरार है।
बीपीएससी पेपर लीक में संजीव मुखिया के बेटे डॉ. शिवकुमार के भी शामिल होने का आरोप है। उसे जेल भी भेजा गया था। वर्तमान में वह जमानत पर है। उसने पीएमसीएच से पढ़ाई की है।
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनाने के उद्देश्य पर तेजी से काम शुरू हो गया है। जिसके लिए 90 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
आयकर विभाग के उप आयुक्त विजेंद्र और उनके सहयोगी पश्चिम चंपारण निवासी दिनेश कुमार अग्रवाल को शुक्रवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दिल्ली, मुंबई, ठाणे, पश्चिम चंपारण, बेंगलुरू और केरल में छापेमारी की थी।
अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 22 कोच हैं। इसमें एसी कोच नहीं है। इनमें जनरल व स्लीपर क्लास के कोच शामिल होंगे। सहरसा से मुंबई के बीच स्लीपर कोच का किराया 1045 रुपये रखा गया है, जबकि पाटलिपुत्र से मुंबई 945 रुपये में यात्री जाएंगे।
विनोद सिंह गुंजियाल को बिहार का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) नामित किया गया है। शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई। जिसके बाद अब साफ हो गया है कि गुंजियाल की अगुवाई में ही बिहार चुनाव होगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को उत्तरी भागों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया एवं किशनगंज में तेज हवा चलने व वज्रपात व मेघ गर्जन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में महागठबंधन के नेताओं ने पटना में कैंडल मार्च निकाला। जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, शकील अहमद, अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजेश राम, मुकेश सहनी समेत सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए।