पटेल नगर में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
पटेलनगर के पंच मंदिर के पास एक युवक ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान 30 वर्षीय बबलू कुमार के रूप में हुई है, जो जहानाबाद का निवासी था और पटना में पेंटर का काम करता था। शव को...

पटेलनगर स्थित पंच मंदिर के समीप मंगलवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान जहानाबाद जिले के टेहटा गांव निवासी स्व. बहादुर प्रसाद के पुत्र बबलू कुमार (30) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर शास्त्रीनगर थाने की पुलिस और एफएसएल की टीम वहां पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीआईएमएस भेज दिया। बताया जाता है कि बबलू कुमार शास्त्रीनगर थाना इलाके के पटेल नगर स्थित पंच मंदिर के समीप राजनंदन सिंह के मकान में किराये पर रहता था। वह पटना में पेंटर का काम करता था। मंगलवार की रात उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार की सुबह होने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस वहां पहुंची और इसकी जांच करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाई। टीम वहां पहुंचकर जांच की। शास्त्रीनगर के अपर थानेदार रमेश कुमार ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसकी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।