police vehicle collapsed with auto many girl students are injured मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्राओं से भरी ऑटो की पुलिस की गाड़ी से टक्कर, एक की हालत नाजुक, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newspolice vehicle collapsed with auto many girl students are injured

मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्राओं से भरी ऑटो की पुलिस की गाड़ी से टक्कर, एक की हालत नाजुक

  • एक छात्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है। अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि छात्राओं से भरी ऑटो को पुलिस की एक गश्ती गाड़ी ने टक्कर मारी थी। टक्कर की वजह से पुलिस की गाड़ी और ऑटो दोनों ही सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सुपौलMon, 17 Feb 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्राओं से भरी ऑटो की पुलिस की गाड़ी से टक्कर, एक की हालत नाजुक

बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। सुपौल जिले में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्राएं सड़क हादसे का का शिकार हो गईं। बताया जा रहा है कि एक ऑटो में सवार होकर कई छात्राएं परीक्षा देने जा रही थीं। इस ऑटो में एक स्कूल के सहायक शिक्षक भी सवार थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की एक गाड़ी ने पीछे से इस ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद कई छात्राएं घायल हो गईं।

एक छात्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है। अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि छात्राओं से भरी ऑटो को पुलिस की एक गश्ती गाड़ी ने टक्कर मारी थी। टक्कर की वजह से पुलिस की गाड़ी और ऑटो दोनों ही सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गए। घटना ललितग्राम थाना क्षेत्र के ललितग्राम-रामजानकी चौक के कट पास रानीपट्टी नहर मार्ग पर हुई है।

ये भी पढ़ें:बालू, गिट्टी की नहीं करेंगे ढुलाई, नाराज क्यों है बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन
ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR के बाद बिहार में भी डोली धरती, यह जिला रहा भूकंप का केंद्र

बताया जा रहा है कि ऑटो में टक्कर के बाद कई छात्राएं पानी में जा गिरीं। यह छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए प्रतापगंज से आ रही थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की गाड़ी को ऑटो ने पीछे से टक्कर मारी थी। पानी में गिरी छात्राओं को पानी से निकाला गया। यह भी कहा जा रहा है कि सड़क हादसे के बाद पुलिस वाहन का चालक फरार हो गया है।

हादसे की तस्वीर में नजर आ रहा है कि पुलिस का वाहन और ऑटो पानी में गिरा हुआ है। स्थानीय लोगों की भीड़ भी वहां जमा है। घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने वाहन का रेस्क्यू किया।

ये भी पढ़ें:बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा शुरू,इम्तिहान में कदाचार रोकने की चुनौती
ये भी पढ़ें:RJD का 'बिहार नीति संवाद', एक्सपर्ट बोले - हर साल 5 लाख करोड़ की जरुरत