छह लाख गबन मामले में मामी-भांजा गिरफ्तार
समस्तीपुर में अरूणाचल प्रदेश की पुलिस ने मामी-भांजे को गिरफ्तार किया है, जो पैसे गबन के मामले में शामिल थे। मामी, रीना कुमारी, और भांजा, संतोष कुमार, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पकड़े गए। दोनों पर आरोप...

समस्तीपुर। समस्तीपुर पहुंची अरूणाचल प्रदेश की पुलिस के द्वारा मंगलवार को पैसा गबन मामले में मामी-भांजे को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से की गई है। अरूणाचल पुलिस ने मामी की गिरफ्तारी जहां नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर से की है, वहीं भांजे की गिरफ्तारी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मदरापुर टारा से की है। भांजे की पहचान श्याम महतो के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है। वहीं महिला की पहचान स्व. रोशन कुमार की पत्नी रीना कुमारी के रूप में हुई है। पति की मौत के बाद रीना अपने तीन बच्चों के साथ काशीपुर में किराये का मकान लेकर रहती थी। मिली जानकारी के अनुसार पहले भांजा संतोष अपने मामा रोशन के साथ अरुणाचल प्रदेश में ही पोस्ट ऑफिस के नाम पर रकम जमा करने के लिए लोगों से पैसा लेते थे। अक्टूबर 2024 में मामा रोशन कुमार की मौत हो गई, उसके बाद से भांजा ही डेली बेज पर लोगो का पैसा लेने लगा। लेकिन मैच्योरिटी पूरा होने पर जब ग्राहकों ने पैसा मांगा तो वह फरार हो गया। तब जाकर ग्राहक पोस्ट ऑफिस पहुंचे। जहां जांच के दौरान पाया गया कि पोस्ट ऑफिस के नाम से यह लोग अवैध रूप से रीना कुमारी के नाम से बैंक संचालित कर रहा था।
इस संबंध में अरुणाचल पुलिस के सब इंस्पेक्टर काके निगम ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में जीरो एफआईआर पर एक केस रजस्टिर्ड हुआ था। दो आरोपी को पकड़ा है, जिस पर छह लाख रुपये के गबन का आरोप है। ये लोग पोस्टल एजेंट के नाम पर लोगों से पैसा लेकर बैंक में जमा नहीं करते थे। इसी मामले को लेकर गिरफ्तारी किया गया है।
दोनों से पूछताछ के लिए अरुणाचल प्रदेश ले जाया जा रहा है। दोनों आरोपी रश्तिे में मामी-भांजा है। वहीं नगर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि अरूणाचल पुलिस की टीम पैसा गबन के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर ले गयी। स्थानीय नगर थाने की पुलिस ने अरूणाचल पुलिस का सहयोग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।