Fire in Pusa House and Property Loss in Mohammadpur Koari पूसा के मोहम्मदपुर कोआरी में हुई अगलगी में लाखों का नुकसान, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFire in Pusa House and Property Loss in Mohammadpur Koari

पूसा के मोहम्मदपुर कोआरी में हुई अगलगी में लाखों का नुकसान

पूसा के मोहम्मदपुर कोआरी पंचायत के वार्ड 7 में आग लगने से एक घर जलकर खाक हो गया। घटना में एक बाइक समेत लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 6 April 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
पूसा के मोहम्मदपुर कोआरी में हुई अगलगी में लाखों का नुकसान

पूसा। पूसा के वैनी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कोआरी पंचायत के वार्ड7 में हुई हुई अगलगी में एक घर जलकर खाक हो गया। घटना में एक बाईक समेत लाखो की संपत्ति का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो रविवार को अचानक अकलू सहनी के घर में आग लग गई। आग की तेज लपटें देख आसपास के लोग दौड़े। इस दौरान स्थानीय लोगों की घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक घर में रखी बाईक, चौकी व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। इस संदर्भ में स्थानीय मुखिया संजीव कुमार सिंह, पंसस प्रतिनिधि पप्पू सिंह कुशवाहा आदि ने पीड़ीत परिवार को अविलंब राहत दिलाये जाने की मांग प्रशासन से की है। घटना का कारण बिजली का शार्ट-सर्किट होने की संभावना लोग जता रहे थे। इधर भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल प्रखंड सचिव अमित कुमार के नेतृत्व में चंदौली पंचायत के वार्ड-9 पहुंचा। जहा बीते 1 अप्रैल को हुई अगलगी के पीड़ीत परिवारो को समुचित मुआवजा अविलंब दिये जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।