Government Initiatives for Women Empowerment and Law Enforcement Actions in Bihar पेज- 4 पैनल की खबरें , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsGovernment Initiatives for Women Empowerment and Law Enforcement Actions in Bihar

पेज- 4 पैनल की खबरें

तेलकथू में सरकार की योजना से कराया गया अवगततेलकथू में सरकार की योजना से कराया गया अवगत फोटो 18 : महिला संवाद में उपस्थित जीविका दीदी व अन्य। हसनपुरा। तेलकथू पंचायत में सोमवार को प्रेम जीविका महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 21 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
पेज- 4 पैनल की खबरें

तेलकथू में सरकार की योजना से कराया गया अवगत फोटो 18 : महिला संवाद में उपस्थित जीविका दीदी व अन्य। हसनपुरा। तेलकथू पंचायत में सोमवार को प्रेम जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद का आयोजन किया गया। इस ग्राम संगठन के प्रतिनिधियों अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत की गई। अध्यक्षता परियोजना प्रबंधक रजनीश कुमार सिंह व क्षेत्रीय समन्वयक सुमन कुमार ने की। लगभग दो सौ से भी अधिक दीदियां शामिल हुई। इस दौरान महिला संवाद में वीडियो एलसीडी के से महिला सशक्तीकरण योजनाओं के बारे में बताया गया। परियोजना प्रबंधक द्वारा उपस्थित सभी दीदियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जमीन विवाद में मारपीट दो सगे भाई घायल सिसवन। चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो सगे भाई घायल हो गाए। घायलों में स्थानीय निवासी गुलाबचंद बरई का पुत्र गुड्डू कुमार बरई व प्रेम कुमार बरई है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस का मामले की जानकारी दी गई है। 25 लीटर शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार सिसवन। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी अमृनम यादव के रूप में हुई है। गिरफ्तार कारोबारी के पास से 25 लीटर शराब बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने के लिए सोमवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया। शराब पीने के आरोप में चार गिरफ्तार सिसवन। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ग्यासपुर मठिया गांव निवासी संतोष साह, नंद कुमार पंडित, सीधेमवर राम व वीरेंद्र के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की मेडिकल जांच कर आगे की कार्रवाई करने के लिए सोमवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया। मारपीट के घटना में युवक घायल सिसवन। थाना क्षेत्र के एक गांव में आए छपरा के युवक को पीट पर घायल कर दिया गया। युवक सारण के बसडीला गांव निवासी रमाकांत सिंह का पुत्र 27 वर्षीय नैतिक कुमार सिंह है। घायल युवक का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। 60 वर्षीय पूर्व पैक्स अध्यक्ष की हार्ट अटैक से निधन हसनपुरा। एमएच नगर थाने के सिसवां कला निवासी व पूर्व पैक्स अध्यक्ष ललन भगत 60 वर्ष की सोमवार की पूर्वाहन 11 बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही जिला पार्षद ब्रजेश सिंह शोकाकुल पीड़ित परिवार से मिल कर सांत्वना देते हुए ढ़ांढ़स बंधाया। जिला पार्षद श्री सिंह ने बताया कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता ललन भगत की आकस्मिक निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। उनके तीन बच्चे है। शव का अंतिम संस्कार गांव स्थित श्मशान घाट पर किया गया। 183 लीटर शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार, भेजे गए जेल भगवानपुर हाट। थाना क्षेत्र के दो गांवों भगवानपुर एवं बड़कागांव में रविवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 183 लीटर शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में भगवानपुर गांव के श्याम सुंदर मांझी व बिट्टू कुमार, बड़कागांव के मोहम्मद इलाही, चुन्नू महतो और मुन्ना प्रसाद शामिल हैं। इन सभी के पास से कुल 83 लीटर शराब बरामद हुआ। पुलिस ने इन सभी को शराब बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में गिरफ्तार पांचों धंधेबाजों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सभी गिरफ्तार धंधेबाजों को थानाध्यक्ष ने सोमवार को जेल भेज दिया। शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार, भेजे गए जेल भगवानपुर हाट। थाना क्षेत्र के दो गांवों भगवानपुर एवं बड़कागांव में रविवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 183 लीटर शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में भगवानपुर गांव के श्याम सुंदर मांझी व बिट्टू कुमार, बड़कागांव के मोहम्मद इलाही, चुन्नू महतो और मुन्ना प्रसाद शामिल हैं। इन सभी के पास से कुल 83 लीटर शराब बरामद हुआ। पुलिस ने इन सभी को शराब बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में गिरफ्तार पांचों धंधेबाजों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सभी गिरफ्तार धंधेबाजों को थानाध्यक्ष ने सोमवार को जेल भेज दिया। बीडीओ ने किया विद्यालय की जांच सिसवन। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने सोमवार को प्रखंड के नयागांव पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मकतब नयागांव स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में पठन-पाठन की स्थिति और शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की। बीडीओ ने की विद्यालय की जांच सिसवन। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने सोमवार को प्रखंड के नयागांव पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मकतब नयागांव स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में पठन-पाठन की स्थिति और शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की। बिन्दुसार बुजुर्ग में खेत से गुजरती है 11 हजार वोल्ट की तार सीवान। नगर परिषद के वार्ड आठ स्थित बिन्दुसार बुजुर्ग में खेत से होकर 11 हजार वोल्ट की तार गुजरती है। इससे हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है। जबकि गांव में ही डॉ. शहनवाज के पास 11 हजार वोल्ट की बिजली मेन रोड होते हुए पहुंचायी गई है। स्थानीय निवासी, पैक्स अध्यक्ष सह भाजपा सहकारिता मंच के संयोजक सुभाष सिंह कुशवाहा ने बताया कि 11 हजार वोल्ट के तार की समस्या को लेकर कई बार शिकायत की गई। लेकिन बिजली कंपनी इस मामले में अनदेखी करते हुए मौन धारण किया है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरीय कांग्रेस नेता शिवधारी दुबे ने जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। ताकि भविष्य में किसी और हादसे का शिकार नहीं होना पड़े। लाइन कटने के बाद बिजली चालू कराने में परेशानी सीवान। स्मार्ट मीटर में बकाया पर बिजली कटने के बाद दोबारा चालू करने में परेशानी झेलनी पड़ती है। कभी-कभी तो रिचार्ज करने के बाद घंटों बिजली बंद रहती है। बिजली कंपनी के स्मार्ट मीटर से जुड़े कर्मियों ने बताया कि परेशानी से बचने के लिए रिचार्ज खत्म होने से पहले रिचार्ज करा लेना चाहिए। बताया गया कि थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से रिचार्ज करने पर भी परेशानी होती है। बिहार बिजली स्मार्ट मीटर या फिर सुविधा एप के माध्यम से रिचार्ज करने पर जल्द बिजली चालू हो जाती है। समय पर मीटर रीडिंग नहीं होने से बिजली उपभोक्ता परेशान सीवान। शहर में नॉर्मल मीटर का उपयोग करने वाले कुछ उपभोक्ता समय पर मीटर रीडिंग नहीं होने से परेशान हैं। बिजली का बिल नहीं मिलने से ऐसे उपभोक्ता प्रतिदिन बिजली कंपनी के कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि कई लोग अपना अन्य काम छोड़कर केवल बिजली बिल की स्थिति जानने के लिए दफ्तर का दौड़ लगा रहे हैं। बिजली कार्यालय जाने पर उपभोक्ताओं को आवेदन देने की सलाह दी जाती है। कई उपभोक्ताओं का कहना है कि दफ्तर के कर्मचारी भी इस मुद्दे पर असहाय दिखाई देते हैं और यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं कि शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे नॉर्मल मीटर की रीडिंग में रीडरों की कमी हो रही है। बिना वैध कनेक्शन के चार्ज हो रहे हैं ई-रिक्शा सीवान। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में ई-रिक्शा बिना वैध बिजली कनेक्शन के चार्ज किए जा रहे हैं। यह न केवल बिजली चोरी की समस्या को जन्म दे रहा है, बल्कि बिजली कंपनी के लिए भी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। ई-रिक्शा को चार्ज करना न केवल अवैध है, बल्कि यह खतरनाक भी हो सकता है। इससे आग लगने, शॉर्ट सर्किट और अन्य दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में वैध चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना नहीं की गई है। अधिकतर जगहों पर घरेलू कनेक्शन से ही ई-रिक्शा चार्ज किया जा रहा है। अधिक लोड पर बिजली कंपनी लगा रही जुर्माना सीवान। बिजली कनेक्शन पर क्षमता से अधिक लोड पर बिजली कंपनी जुर्माना लगा रही है। इस संबंध में उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज भेजकर बिजली कंपनी लोड बढ़वा लेने सूचना दे रही है। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे अपने भार को सीमित रखें। अगर अधिक भार की आवश्यकता हो तो सुविधा ऐप के माध्यम से अपना लोड बढ़ा सकते हैं। मालूम हो कि बिजली कनेक्शन लेते समय उपभोक्ताओं को उनके लोड का पता नहीं रहता है। कम क्षमता का लोड लेकर भारी उपकरण का प्रयोग करना आम बात है। स्वीकृत लोड से अधिक लोड पाए जाने पर फिक्स चार्ज का दोगुणा बिजली कंपनी जुर्माना लगाती है। शहरी क्षेत्र में कई ऐसे उपभोक्ता हैं जो कम क्षमता का कनेक्शन लेकर भारी उपकरण चलाते हैं। एक साथ सभी उपकरण चालू करने पर मीटर में अधिक भार दर्ज हो जाता हैं। वहीं लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर जलने व तार टूटने की संभावना अधिक हो जाती है। बिजली चोरी रोकने के लिए करें 1912 पर शिकायत सीवान। जिले में बिजली चोरों पर नकेल कसने के लिए कंपनी ने तैयारी कर ली है। बिजली चोरी की शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 भी जारी किया गया है। एसटीएफ के कार्यपालक अभियंता बिक्की कुमारी ने बताया कि बिजली चोरी की शिकायत एनबीपीडीसीएल के वेबसाइट या टोल फ्री नंबर 1912 पर की जा सकती है। बिजली चोरी की शिकायत करने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर 1912 पर मिली शिकायत के आधार पर एसटीएफ की टीम के साथ स्थानीय बिजली कंपनी की टीम भी छापेमारी में शामिल रहती है। साइबर ठगों के निशाने पर स्मार्ट मीटर उपभोक्ता सीवान। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक अब साइबर ठग स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को अपने जाल में फंसाने में जुट गए हैं। स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली उपभोक्ताओं को सुविधाएं देने की योजना अब साइबर ठगों के लिए नया हथियार बन गई है। खासकर नए कनेक्शन के वेरिफिकेशन के दौरान ठग उपभोक्ताओं को झांसा देकर उनकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। फर्जी कॉल व मैसेज का इस्तेमाल उपभोक्ताओं को बताया जाता है कि उनका स्मार्ट मीटर बंद हो जाएगा या कनेक्शन कट जाएगा। स्मार्ट मीटर बाईपास करने पर लगेगा जुर्माना होगी एफआईआर सीवान। जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली कंपनी ने कड़ा कदम उठाया है। स्मार्ट मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर अब जुर्माना लगाया जाएगा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य बिजली की चोरी पर लगाम लगाना व बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाना है। जिले के सीवान, मैरवा और महाराजगंज जैसे शहरी इलाकों में काफी संख्या में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। स्मार्ट मीटर तकनीक उपभोक्ताओं की बिजली खपत को सटीकता से मापने और मॉनिटर करने में सक्षम है। नल-जल योजना की समीक्षा बैठक आयोजित सिसवन। प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को हर घर नल जल योजना की समीक्षा के लिए बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार ने की। बैठक में सीओ पंकज कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल और एजेंसी के सुपरवाइजर शामिल हुए। बैठक में योजना की प्रगति की समीक्षा की गई और इसमें तेजी का निर्देश दिया। योजना से वंचित घरों, परिवारों और छूटे हुए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति टोलों पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया। विशेष विकास शिविर का आयोजन किया बसंतपुर। प्रखंड क्षेत्र के सरेया श्रीकांत पंचायत अंतर्गत बभनौली महादलित टोला में विशेष विकास शिविर के माध्यम से एससीएसटी समुदायों की समस्या का समाधान किया गया। पदाधिकारी स्थानीय स्तर पर आयोजित शिविर के माध्यम से एससीएसटी समुदायों का हाल जानें और सरकार द्वारा देय योजना लाभ से आच्छादित किया। जिसके तहत एससीएसटी टोला में शिविर आयोजित करने को लेकर डीएम द्वारा माइक्रो प्लान तैयार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।