आयुक्त ने आरपीएफ चौकी का निरीक्षण किया
दरौंदा के आरपीएफ चौकी का निरीक्षण सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार पवार ने सोमवार को किया। उन्होंने सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया और बल सदस्यों को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। यात्रियों से...

दरौंदा, एक संवाददाता। सहायक सुरक्षा आयुक्त छपरा मुकेश कुमार पवार ने सोमवार को आरपीएफ चौकी दरौंदा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चौकी पर तैनात बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन लिया गया। ड्यूटी के दौरान अच्छा टर्न आउट में रहकर सतर्कता पूर्वक ड्युटी करने का निर्देश दिया गया l साथ ही रेसुब द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने व यात्रियों से सॉफ्ट स्किल का प्रयोग करने का भी निर्देश दिया गया l दरौंदा स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों में सघन चेकिंग अभियान चला कर यात्रियों से संबंधित अपराध पर नियंत्रित करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने चौकी पर उपलब्ध सभी अभिलेखो और पंजीकाओं का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी ग्यास सरवर मौजुद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।