हत्याकांड में सूचना को गंभीरता से नहीं लेने पर मैरवा थानाध्यक्ष निलंबित
मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा में विशाल यादव की हत्या के मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार को निलंबित किया गया है। परिजनों ने पहले ही थानाध्यक्ष को अनहोनी की सूचना दी थी, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से...

मैरवा/सीवान, निज प्रतिनिधि। मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा निवासी विशाल यादव हत्याकांड में लापरवाही बरतने के मामले में मैरवा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के खिलाफ एसपी अमितेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताया गया है कि विशाल के परिजन पहले भी थानाध्यक्ष से अनहोनी को लेकर जानकारी दिए थे। लेकिन थानाध्यक्ष ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। इधर घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर आवागमन बाधित कर दिया था। साथ ही, पुलिस की निष्क्रियता और शराब माफियाओं के साथ मिली भगत का भी अरोप लगाया था। इतना ही नहीं आरोप यह भी था कि परिजन द्वारा विशाल के घर से घसीटकर ले जाने की सूचना के बाद भी पुलिस जांच के लिए मौके पर नहीं पहुंची थी। कई घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशितों को समझा - बुझाकर शांत कराया गया और सड़क पर एक बार फिर सुचारू रूप से आवागमन शुरू कराया जा सका था। गौरतलब है कि रविवार की देर शाम तितरा पेट्रोल पंप के समीप स्थानीय निवासी श्रीभगवान यादव के 20 वर्षीय पुत्र विशाल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना को तब अंजाम दिया गया था जब विशाल यादव अपने घर पर शाम आठ बजे के करीब मौजूद था। इस दौरान दो बाइक और स्कार्पियों पर सवार दस से बारह लोग पहुंचे और विशाल को घर से बाहर बुलाया। हाथों में हथियार लेकर फायरिंग करने लगे और घसीटकर विशाल को अपने साथ ले गए। इधर कुछ देर बाद विशाल के सिर व शरीर के अन्य भाग में गोली का निशान पाए गए थे। आनन-फानन में इलाज के लिए इसे सदर अस्पताल ले जाया गया ,जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया। मां ने दस के खिलाफ दर्ज कराया है एफआईआर विशाल यादव की मां तेतरी देवी ने इस घटना का मांस्टरमाइंड शिव कुमार यादव को बताया है। वहीं, दिए गए आवदेन में श्रीकांत यादव, विशाल यादव, विशाल शर्मा, हरेन्द्र शर्मा, गोलू उर्फ अजय चौहान, राहुल यादव उर्फ बाघ,अंकित कुमार यादव समेत कुल दस लोगों को नामजद आरोपित किया है। अबतक किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं वहीं, पुलिस इस मामले में अबतक किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है लेकिन अबतक सफलता हाथ नहीं लग सकी है। जबकि इस मामले में एसडीपीओ- 2 चंदन कुमार ने भी मामले का जल्द पर्दाफाश व आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दे चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।