जलालपुर पीएसएस से तीन दिनों से बिजली संकट
सीवान, एक संवाददाता।गर्मी शुरू होते ही बढ़ी बिजली तार टूटने की घटनाएंसीवान। जिले में गर्मी की शुरुआत होते ही बिजली संबंधित समस्याएं तेजी से बढ़ने लगी हैं। खासकर शहरी क्षेत्र में बिजली तार टूटने की...

सीवान, एक संवाददाता। जिले के दारौंदा प्रखंड स्थित बगौरा गांव के लोग पिछले तीन दिनों से बिजली संकट का सामना कर रहे हैं। गांव में बिजली लगातार रुक-रुक कर आ रही है। इससे उमस भरी गर्मी में ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। दिन हो या रात, बिजली की आंखमिचौली ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। गांव के लोगों ने बताया कि गर्मी व उमस के कारण बच्चों व बुजुर्गों की हालत सबसे ज्यादा खराब हो रही है। बिना पंखे और कूलर के लोगों को रातें जागकर गुजारनी पड़ रही हैं। इससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। जब इस बारे में स्थानीय बिजली मिस्त्री से पूछा गया तो उसने बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने का कारण डिस्क इंसुलेटर में आई खराबी है। भरोसा दिलाया कि जल्द ही डिस्क इंसुलेटर को बदल दिया जाएगा और बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।