पकड़ी मोड़ के पास नाला जाम होने से बढ़ी मुसीबत
सीवान के पकड़ी मोड़ के पास जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले का जाम होना इसका मुख्य कारण है। कचरे से भरे नाले के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है, जिससे सड़क पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 19 May 2025 04:27 PM

सीवान। शहर के पकड़ी मोड़ के पास सड़क के पश्चिमी किनारे जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस जलजमाव का मुख्य कारण नाले का जाम होना है। नाला पूरी तरह से कचरे और गंदगी से भर चुका है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। शहरवासियों का कहना है कि जलभराव के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। बारिश के दिनों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है। कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।