Milk businessman shot dead in Gaya of Bihar दुस्साहस: गया में दूध व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMilk businessman shot dead in Gaya of Bihar

दुस्साहस: गया में दूध व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले हिन्दले मैदान के पास रेलवे कॉलोनी में बुधवार की रात दूध व्यवसायी अमर पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पासवान खरखुरा दुर्गा स्थान के रहने वाले...

गया हिन्दुस्तान टीम Thu, 11 July 2019 10:28 AM
share Share
Follow Us on
दुस्साहस: गया में दूध व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले हिन्दले मैदान के पास रेलवे कॉलोनी में बुधवार की रात दूध व्यवसायी अमर पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पासवान खरखुरा दुर्गा स्थान के रहने वाले थे। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि अमर पासवान को गोली मार दी गई है। इसके बाद परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए।  

डेल्हा थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घायल अमर पासवान को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पासवान पिछले कई वर्षों से मवेशी रख दूध का कारोबार कर रहे थे। वे सुबह- शाम लोगों के घरों पर दूध पहुंचाते थे। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की शाम भी वह दूध बांटने के लिए घर से निकले थे। हत्या की इस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली मारने वाले का पता नहीं चल पाया है। मृतक का पोस्टमार्टम गुरुवार की सुबह कराया जाएगा। पुलिस छानबीन में लगी है। मृतक अमर पासवान के चार पुत्र है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।