We dont want charity of Eidi we want constitutional rights RJD poster war on Sougaat e Modi ईदी की खैरात नहीं, संवैधानिक अधिकार चाहिए... सौगात-ए- मोदी पर आरजेडी का पोस्टर वार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़We dont want charity of Eidi we want constitutional rights RJD poster war on Sougaat e Modi

ईदी की खैरात नहीं, संवैधानिक अधिकार चाहिए... सौगात-ए- मोदी पर आरजेडी का पोस्टर वार

बीजेपी की 'सौगात-ए-मोदी' किट पर आरजेडी ने पोस्टर वार किया है। जिसमें लिखा है कि मुसलमानों को ईदी की खैरात नहीं, संवैधानिक अधिकार चाहिए, वक्फ बिल रद्द करो। इस पोस्टर में लालू, तेजस्वी और पीएम मोदी की फोटो लगी है। राजद नेता महताब आलम की तरफ से ये पोस्टर लगवाए गए हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 31 March 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
ईदी की खैरात नहीं, संवैधानिक अधिकार चाहिए... सौगात-ए- मोदी पर आरजेडी का पोस्टर वार

बिहार में चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। जुबानी जंग के साथ पोस्टर वॉर भी शुरू हो गई है। ईद के दिन पटना में आरजेडी की ओर से कई पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें 'सौगात-ए-मोदी' किट पर निशाना साधा गया है। पोस्टर में लिखा है कि मुसलमानों को ईदी की खैरात नहीं, संवैधानिक अधिकार चाहिए, वक्फ बिल रद्द करो। इस पोस्टर में लालू, तेजस्वी और पीएम मोदी की फोटो लगी है। राजद नेता महताब आलम की तरफ से ये पोस्टर लगवाए गए हैं।

आपको बता दें ईद पर सौगात ए मोदी किट भाजपा की ओर से मुस्लिमों को बांटी जा रही है। किट में खाने-पीने के सामान और कपड़े हैं। इसी पर पोस्टर के जरिए निशाना साधा गया है। इससे पहले पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन हुआ था। राष्ट्रीय जनता दल ने जिसे अपना समर्थन दिया था। इस प्रदर्शन में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे और मुस्लिम संगठन के नेताओं के साथ धरने पर बैठे थे।

ये भी पढ़ें:आंख छीन कर चश्मा देने वाले लोग... सौगात ए मोदी पर राजद का पोस्टर
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल पर विरोध के बीच नीतीश के करीबी गुलाम गौस लालू से मिले, गरमाई सियासत

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि राष्ट्रीय जनता दल इस बिल के विरोध में मुस्लिम संगठनों के साथ मजबूती से खड़ा है और यदि वे एक कदम उठाएंगे, तो राजद के लोग चार कदम आगे बढ़ेंगे। आपलोगों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। अब पोस्टर के जरिए वक्फ बिल का विरोध किया जा रहा है। इस मामले पर आरजेडी का कहना है कि मुसलमानों में उसको लेकर डर है, संपत्ति हड़प ली जाएगी. जबकि केंद्र सरकार का कहना है कि ये विधेयक वक्फ संपत्तियों के दुरूपयोग को रोकेगा, वक्फ सम्पत्तियों के संरक्षण एवं प्रबंधन से जुड़ा है। फिलहाल मामले पर सियासत का पारा हाई है।