worship will will start from 2 pm in mahavir mandir patna sanctum sanctorum on eve of ramnavmi पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी पर बड़ी तैयारी, रात में ही खुल जाएगा गर्भगृह, 12 बजे मुख्य पूजा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़worship will will start from 2 pm in mahavir mandir patna sanctum sanctorum on eve of ramnavmi

पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी पर बड़ी तैयारी, रात में ही खुल जाएगा गर्भगृह, 12 बजे मुख्य पूजा

  • वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर महावीर मंदिर परिसर तक भक्तों को धूप से बचाने के लिए पंडाल बनाया गया है और उसमें पंखा लगाया गया है। इसके अलावा पानी, शर्बत और मोबाइल शौचालय की भी जगह-जगह व्यवस्था की गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, प्रधान संवाददाता, पटनाThu, 3 April 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी पर बड़ी तैयारी, रात में ही खुल जाएगा गर्भगृह, 12 बजे मुख्य पूजा

रामनवमी में पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए शनिवार की रात दो बजे मंदिर के मुख्य गर्भगृह में जागरण आरती होगी। इसके बाद सवा दो बजे से गर्भगृह का पट भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा, जहां वे दो विग्रहों (महावीर और हनुमान) की पूजा-अर्चना और दर्शन कर सकेंगे। रविवार को 12 बजे मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव पर पुष्पवर्षा होगी। इसके अलावा मंदिर में ध्वज परिवर्तन, जन्मोत्सव आरती, प्रसाद वितरण किया जाएगा। रामनवमी पर मंदिर में दो लाख से ज्यादा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद मंदिर प्रबंधन को है।

एलईडी स्क्रीन पर लाइव होगा

वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर महावीर मंदिर परिसर तक भक्तों को धूप से बचाने के लिए पंडाल बनाया गया है और उसमें पंखा लगाया गया है। इसके अलावा पानी, शर्बत और मोबाइल शौचालय की भी जगह-जगह व्यवस्था की गई है। लाइव दर्शन के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर मंदिर तक भक्त मार्ग और मंदिर परिसर तक कुल 14 बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:महावीर मंदिर में पूजा-पाठ महंगा, नैवेद्यम लड्डू के दाम भी बढ़े; जान लीजिए नए रेट

दोपहर 12 बजे होगी मुख्य पूजा

रामनवमी के दिन रविवार को मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 12 बजे से पूजन प्रारंभ होगा। पूजा के बाद आरती होगी। इसके बाद पुष्प वर्षा होगी। मध्याह्न 11.50 से 12 तक भगवान राम का जन्मोत्सव होगा। मंदिर की ओर से प्रकाशित हनुमान चालिसा की दो लाख प्रतियां वितरित की जाएंगी। भक्तमार्ग में 13 नैवेद्यम काउंटर लगेंगे। 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार करने के लिए तिरुपति के कारीगर रात-दिन जुटे हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में 32 हजार शिक्षकों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन
ये भी पढ़ें:पत्थर बरसाए फिर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ले गए, बिहार में पुलिस पर फिर हमला