Adani Green NTPC Green and ACME Solar share may rise up to 74 Percent ICICI Securities initiated coverage 74% तक चढ़ सकते हैं इन रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Green NTPC Green and ACME Solar share may rise up to 74 Percent ICICI Securities initiated coverage

74% तक चढ़ सकते हैं इन रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

  • ICICI सिक्योरिटीज ने अडानी ग्रीन एनर्जी और एक्मे सोलर के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इन कंपनियों के शेयरों को क्रमश: 1150 रुपये और 350 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, इन कंपनियों के शेयरों में क्रमश: 20% और 74% का उछाल आ सकता है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
74% तक चढ़ सकते हैं इन रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

अडानी ग्रीन एनर्जी, NTPC ग्रीन एनर्जी और एक्मे सोलर होल्डिंग्स के शेयर शुक्रवार को लुढ़क गए हैं। इन रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को 5 पर्सेंट तक की गिरावट आई है। ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक, इन कंपनियों के शेयरों में 74 पर्सेंट तक का उछाल आ सकता है। ICICI सिक्योरिटीज ने इन तीन स्टॉक्स का कवरेज शुरू किया है। रिन्यूएबल एनर्जी स्पेस में ब्रोकरेज फर्म पहले से ही टाटा पावर और जेएसडब्ल्यू एनर्जी का कवरेज कर रही है।

74% तक उछल सकते हैं एक्मे सोलर के शेयर
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने अडानी ग्रीन एनर्जी और एक्मे सोलर होल्डिंग्स के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इन कंपनियों के शेयरों को क्रमश: 1150 रुपये और 350 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। यानी, अडानी ग्रीन एनर्जी और एक्मे सोलर होल्डिंग्स के शेयरों में 20 पर्सेंट और 74 पर्सेंट का उछाल आ सकता है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। ब्रोकरेज फर्म ने NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयरों को ऐड (Add) रेटिंग दी है। ICICI सिक्योरिटीज ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों के लिए 113 रुपये का टारगेट दिया है।

ये भी पढ़ें:5 दिन में 40% टूट गए इस सरकारी बैंक के शेयर, QIP के बाद शेयरों का बुरा हाल

टाटा पावर और JSW एनर्जी को भी बाय रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टाटा पावर के शेयरों को भी बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इन कंपनियों के शेयरों को क्रमश: 632 रुपये और 470 रुपये का टारगेट दिया है। टाटा पावर के शेयर शुक्रवार 4 अप्रैल को बीएसई में 368.95 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर शुक्रवार को 506 रुपये पर बंद हुए हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपने नोट में लिखा है कि देश में एनर्जी ट्रैन्जिशन रफ्तार पकड़ रहा है। भारत ने वित्त वर्ष 2030 तक 40 पर्सेंट से ज्यादा रिन्यूएबल एनर्जी पेनट्रैशन का वायदा किया और 2070 तक नेट जीरो इमिशंस का टारगेट रखा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।