Electric vehicle company Ola Electric Mobility Share huge down ipo price 74 rupees सप्ताहभर में चढ़ गया था 107%, अब 53% टूट गया भाव, IPO प्राइस से भी नीचे आ गया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Electric vehicle company Ola Electric Mobility Share huge down ipo price 74 rupees

सप्ताहभर में चढ़ गया था 107%, अब 53% टूट गया भाव, IPO प्राइस से भी नीचे आ गया भाव

  • Ola Electric Mobility Share: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में मंगलवार, 29 अक्टूबर को इंट्राडे ट्रेडिंग में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी के शेयर ₹74.82 के नए निचले स्तर पर आ गए। यह इसका 52 वीक का लो प्राइस है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 08:13 PM
share Share
Follow Us on
सप्ताहभर में चढ़ गया था 107%, अब 53% टूट गया भाव, IPO प्राइस से भी नीचे आ गया भाव

Ola Electric Mobility Share: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में मंगलवार, 29 अक्टूबर को इंट्राडे ट्रेडिंग में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी के शेयर ₹74.82 के नए निचले स्तर पर आ गए। यह इसका 52 वीक का लो प्राइस है। बता दें कि लिस्टिंग के बाद पहली बार यह शेयर आईपीओ प्राइस ₹76 से नीचे आया है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी 9 अगस्त, 2024 को शेयर बाजार में लॉन्च किया गया था। बाजार की अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद इसकी शुरुआत धीमी रही। बीएसई पर शेयर ₹75.99 और एनएसई पर ₹76 पर सपाट लिस्ट हुए थे। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इसमें तेजी देखी गई थी और यह शेयर सप्ताहभर में ही 107% चढ़कर ₹157.53 के हाई पर पहुंच गया था। यह तेजी छोटी अवधि तक के लिए ही थी, क्योंकि स्टॉक अपने हाई से वर्तमान प्राइस के हिसाब से 53 प्रतिशत गिर गया।

ब्रोकरेज की राय

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना ​​है कि ओला इलेक्ट्रिक ईवी विकास के अवसर का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है, जो टू व्हीलर वाहनों में ईवी अपनाने में वृद्धि, ईवी मॉडल पर फोकस करने और एंड-टू-एंड इंटीग्रेशन से प्रेरित है। इससे मार्जिन बढ़ोतरी को सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेज ने स्टॉक को 'रिड्यूस' रेटिंग दी है, जिसका टारगेट प्राइस ₹80 है, जो इसके मौजूदा ट्रेडिंग मूल्य से अधिक है। एचएसबीसी का मानना ​​है कि ओला की सफलता उसकी ईवी बाइक और बैटरी उद्यमों पर निर्भर है, जो उसे प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त दे सकती है।

ये भी पढ़ें:₹3 के शेयर में तूफानी रफ्तार, ₹2.36 लाख पर पहुंचा भाव, MRF से भी महंगा है शेयर
ये भी पढ़ें:₹200 पार जाएगा यह शेयर, झुनझुनवाला के पास 3 करोड़ और LIC के पास हैं 8 करोड़ शेयर

क्या है डिटेल

इस गिरावट ने ओला इलेक्ट्रिक के शुरुआती लाभ की स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि निवेशक बाजार की अस्थिरता के बीच स्टॉक की लंबी अवधि कैपासिटी का पुनर्मूल्यांकन कर रहे हैं। ₹6,145.56 करोड़ का यह आईपीओ 2 अगस्त से 6 अगस्त तक निवेश के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड ₹72-76 प्रति शेयर तय किया गया था। तीन दिन में इस इश्यू को 4.45 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ 72.37 करोड़ शेयरों के ताजा इश्यू, कुल मिलाकर ₹5,500 करोड़ और 8.49 करोड़ शेयरों की बिक्री के प्रस्ताव का एक संयोजन था, जो कुल मिलाकर ₹645.56 करोड़ था। खुदरा निवेशकों को न्यूनतम 195 शेयरों के लॉट साइज के लिए आवेदन करना था, जिसके लिए न्यूनतम निवेश ₹14,820 की आवश्यकता थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।