gold price surged by rs 4250 in march silver rate jump by rs 7454 मार्च में सोना 4250 रुपये हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में 7454 रुपये की उछाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price surged by rs 4250 in march silver rate jump by rs 7454

मार्च में सोना 4250 रुपये हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में 7454 रुपये की उछाल

  • Gold Silver Price Review March: फरवरी में दोनों धातुओं के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद मार्च में भी दोनों ने खूब गदर काटा। इस महीने सोना 4250 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ तो चांदी की कीमतों में 7454 रुपये प्रति किलो का उछाल आया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 09:08 AM
share Share
Follow Us on
मार्च में सोना 4250 रुपये हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में 7454 रुपये की उछाल

Gold Silver Price Review March: शादियों के सीजन से पहले मार्च में सोने-चांदी ने खूब उड़ान भरी। फरवरी में दोनों धातुओं के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद मार्च में भी दोनों ने खूब गदर काटा। इस महीने सोना 4250 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ तो चांदी की कीमतों में 7454 रुपये प्रति किलो का उछाल आया। शुक्रवार 28 मार्च को सोना नए शिखर 89306 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 100934 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई को टच की। आज ईद की छुट्टी की वजह से आईबीजेए गोल्ड-सिल्वर के रेट जारी नहीं करेगा और एमसीएक्स भी बंद है। इस साल अब तक सोना 13566 रुपये और चांदी 14917 रुपये उछल चुकी है।

सोने के रेट में उछाल के 3 बड़े कारण

1. जियोपॉलिटिकल टेंशन (चीन-अमेरिका झगड़े, यूक्रेन जंग जैसे मुद्दे)।

2. फेड रेट कट की उम्मीद (ब्याज दरें कम होंगी तो सोना चमकेगा)।

3. सेंट्रल बैंक्स का सोना खरीदना जारी (RBI ने FY25 में ही 32 टन सोना खरीदा!)।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोने का ग्लोबल प्राइस 3,100 डॉलर तक पहुंच सकता है। जबकि, भारत में 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने की उम्मीद है। एमके ग्लोबल की रिया सिंह के मुताबिक, सोना अभी $2,975 से 3,035 के बीच ऊपर-नीचे हो सकता है, लेकिन अगर ट्रेड वॉर की आग भड़की तो 3,150 डॉलर तक छलांग लगा सकता है। भारत में रुपया कमजोर होगा तो घरेलू कीमतें और उछलेंगी।

ये भी पढ़ें:सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने वाले सबसे तेजी से बढ़े, गोल्ड लोन में 87 फीसद का उछाल

मार्च में भी रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

  • 28 मार्च को सोना नए शिखर 89306 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 100934 रुपये प्रति किलो को टच की।
  • 20 मार्च को सोना नए शिखर 88761 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
  • 19 मार्च 2025 को सोना ऑल टाइम हाई 88680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।
  • 18 मार्च को सोना 88354 रुपये के ऑल टाइम पर था।
  • 17 मार्च को सोना 13 मार्च के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर 88101 रुपये के ऑल टाइम पर था। चांदी 100400 के नए शिखर पर थी।
  • 13 मार्च को सोना 19 फरवरी के रिकॉर्ड को तोड़ 86843 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।
  • स्रोत: IBJA

आज दिल्ली से कोलकाता तक के सर्राफा बजारों के रेट

नई दिल्ली में 31 मार्च को सोने के बुलियन रेट – ₹ 89,010/10 ग्राम।

दिल्ली में 31 मार्च को चांदी का बुलियन रेट 100,410 रुपये प्रति किलोग्राम था।

मुंबई में आज सोने-चांदी के दाम

31 मार्च को मुंबई में सोने के बुलियन रेट - ₹89,160/10 ग्राम।

मुंबई में 31 मार्च को चांदी का बुलियन रेट ₹1,00,590 प्रति किलोग्राम

चेन्नई में सोने-चांदी के दाम

चेन्नई में 31 मार्च को सोने का बुलियन रेट 89,420 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चेन्नई में 31 मार्च को चांदी का बुलियन रेट 1,00,880 रुपये प्रति किलोग्राम है।

हैदराबाद में सोने-चांदी के भाव

हैदराबाद में 31 मार्च को सोने का बुलियन रेट 89,310 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

हैदराबाद में 31 मार्च को चांदी का बुलियन रेट 1,00,740 रुपये प्रति किलोग्राम है।

कोलकाता में सोने-चांदी के भाव

31 मार्च को कोलकाता में सोने के बुलियन रेट - 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम।

कोलकाता में 31 मार्च को चांदी का बुलियन रेट 1,00,450 रुपये प्रति किलोग्राम है।

बेंगलुरु में सोने-चांदी के दाम

बेंगलुरु में 31 मार्च को गोल्ड बुलियन रेट - 89,230/10 ग्राम।

बेंगलुरु में 31 मार्च को चांदी का बुलियन रेट 1,00,660 रुपये प्रति किलोग्राम है।

स्रोत: लाइव मिंट

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।