10 हजार रुपये के बना दिए 79 लाख, 15 रुपये से ₹12000 के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर
- हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर 5 साल में 15 रुपये से बढ़कर 12000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 77000% से अधिक रिटर्न दिया है। कंपनी ने 10 हजार रुपये को 79 लाख रुपये बना दिया है।

हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों ने पांच साल में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 5 साल में 15 रुपये से बढ़कर 12000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 77000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 100 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 16,549.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5,737.95 रुपये है।
10000 रुपये के बना दिए 79 लाख रुपये से ज्यादा
हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर 3 अप्रैल 2020 को NSE पर 15.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 फरवरी 2025 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 12,018.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों में इस अवधि में 77000 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 3 अप्रैल 2020 को हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों में 10000 रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 10 हजार रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 79.55 लाख रुपये होती।
एक साल में दोगुना हुआ निवेशको का पैसा
हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India) के शेयरों में इनवेस्टर्स का पैसा एक साल में ही दोगुना हो गया है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर एक साल में 100 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर 26 फरवरी 2024 को 5881.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 फरवरी 2025 को 12,018.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले दो साल में हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों में 255 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले 4 साल में कंपनी के शेयर 710 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। हालांकि, इस साल अब तक हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों में 22 पर्सेंट के करीब गिरावट आई है।