₹2 के शेयर को खरीदने की लूट, सालभर में 671% चढ़ गया भाव, निवेशक मालामाल
- Penny Stock: फाइनेंस कंपनी ब्लू चिप इंडिया के शेयरों (Blue Chip India Share) ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न (Stock Return) दिया है। इस अवधि में यह पेनी स्टॉक 671% बढ़ गया।

Penny Stock: फाइनेंस कंपनी ब्लू चिप इंडिया के शेयरों (Blue Chip India Share) ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न (Stock Return) दिया है। इस अवधि में यह पेनी स्टॉक 671% बढ़ गया। यह मार्च 2023 में ₹0.35 से बढ़कर वर्तमान में ₹2.7 पर कारोबार कर रहा है। इस बीच पिछले 4 सालों में मार्च 2020 के बाद से स्टॉक ने कई गुना रिटर्न दिया है। इस दौरान ₹0.1 से 2600 प्रतिशत चढ़ गया है। यानी निवेशकों को इस दौरान तगड़ा रिटर्न मिला है।
शेयरों के हाल
हालांकि, इस साल YTD में अब तक 3 महीनों में से 2 में पॉजिटिव रिटर्न देने के बावजूद स्टॉक केवल 10 प्रतिशत ऊपर है। फरवरी में 27 प्रतिशत और जनवरी में 4 प्रतिशत से अधिक बढ़ने के बाद मार्च में इसमें लगभग 17 प्रतिशत की गिरावट आई। यह स्टॉक 3 अप्रैल, 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹0.49 से 451 प्रतिशत बढ़ गया है, लेकिन 5 मार्च 2023 को अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹3.58 से अभी भी 24.5 प्रतिशत कम है।
कंपनी का कारोबार
ब्लू चिप इंडिया लिमिटेड भारत में फाइनेंस एक्टिविटीज में संलग्न है। यह इक्विटी शेयर बेचता है और लोन देता है। ब्लू चिप इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1993 में हुई थी और यह कोलकाता, भारत में स्थित है। दिसंबर तिमाही में ब्लू चिप इंडिया का नेट प्रॉफिट ₹0.02 करोड़ था, जबकि दिसंबर 2022 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान ₹0.03 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था।