₹36 पर जाएगा यह पावर शेयर, कर्ज फ्री हो गई कंपनी, मोदी के इस योजना का भी पड़ेगा असर, खरीदने की लूट
- Reliance Power share price target: अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस पावर के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।

Reliance Power share price target: अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस पावर के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कल मंगलवार को बीएसई पर रिलायंस पावर के शेयर 10% तक चढ़ गए थे और 28.67 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इस बीच, मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में रिलायंस पावर के शेयरों में और तेजी आ सकती है।
क्या है एक्सपर्ट की राय
रिलायंस पावर के शेयर की कीमत में और अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद करते हुए च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा, अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी कर्ज-मुक्त कंपनी बन गई है और कंपनी ऑपरेशनल कैपासिटी बढ़ाने में सक्षम है। इससे बाजार के निवेशकों का ध्यान रिलायंस पावर शेयरों की ओर आकर्षित हुआ है। उन्होंने कहा कि रिलायंस पावर के शेयर ने ₹28 पर नया ब्रेकआउट दिया है और कहा है कि यह शेयर जल्द ही ₹36 प्रति शेयर के स्तर को छू सकता है।
स्टॉकबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट पार्थ शाह ने रिलायंस पावर के शेयर की कीमत पर कहा, "रिलायंस पावर स्टैंडअलोन आधार पर कर्ज-मुक्त होने और लेंडर्स को सभी बकाया राशि चुकाने के कारण लोकप्रियता हासिल कर रही है। कंपनी के पास एक लगभग ₹800 करोड़ का कर्ज था, जिसे बैंकों को चुकाया गया है। इसके अलावा, कंपनी को मोदी सरकार के एनर्जी पॉलिसी का भी लाभ होगा।
शेयरों के हाल
रिलायंस पावर के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 23% और महीनेभर में 17% तक चढ़ गए हैं। सालभर में इस शेयर में 80% और पांच साल में 431.11% की तेजी आई है। हालांकि, कंपनी के शेयर ने लंबी अवधि में 90% तक का नुकसान भी कराया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 34.35 रुपये है औऱ् 52 वीक का लो प्राइस 13.80 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 11,516.66 करोड़ रुपये का है।