शेयर हो तो ऐसा, 5 साल में ₹1 लाख को बना दिया ₹1 करोड़, निवेशकों को मिला धैर्य का इनाम
- Multibagger Penny Stock: शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए अच्छी रिसर्च और धैर्य की जरूरत होती है। ऐसा ही एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्युशंस। पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 10,923% का उछाल दर्ज किया है।

Multibagger Penny Stocks: अगर आपको लगता है कि शेयर मार्केट में पैसा कमाना बहुत आसान है, तो यह जान लें कि यह उतना आसान नहीं है। शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए अच्छी रिसर्च और धैर्य की जरूरत होती है। ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक है सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्युशंस। पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 10,923% का उछाल दर्ज किया है। अगर आपने 5 साल पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो आज यह रकम ₹1.09 करोड़ तक पहुंच गई होती। क्योंकि, 2020 में CG Power का शेयर प्राइस महज ₹5.85 था, लेकिन आज यह BSE पर ₹650के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
शेयर प्राइस ट्रेंड
बुधवार को CG Power का शेयर प्राइस 11 बजे के करीब 2.34 पर्सेंट ऊपर 650 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए यह स्टॉक किसी वरदान से कम नहीं है। पिछले 25 सालों में इस स्टॉक ने 13,987% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में ही इस स्टॉक ने 35 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।
हालांकि, पिछले कुछ महीनों में यह स्टॉक काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। पिछले 6 महीनों में यह स्टॉक 11.56% गिरा है, लेकिन पिछले एक महीने में यह 11.37% चढ़ा है, भले ही मार्केट में मंदी का माहौल रहा हो। इस साल (YTD) के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह स्टॉक 12.23% गिरा है, जो ₹741 के स्तर से नीचे आकर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है।
डिविडेंड की घोषणा
सीजी पावर ने मंगलवार (18 मार्च 2025) को अपने बोर्ड मीटिंग में ₹1.30 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की। यह डिविडेंड शेयर के फेस वैल्यू (₹2 प्रति शेयर) का 65% है।
कंपनी ने 22 मार्च 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है, जिसका मतलब है कि इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास यह शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा। डिविडेंड का भुगतान 16 अप्रैल 2025 या उसके बाद किया जाएगा।
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
कंपनी ने तीसरी तिमाही (31 दिसंबर 2024 तक) के लिए अपने नेट प्रॉफिट में 68% की गिरावट दर्ज की, जो ₹237.85 करोड़ रहा। हालांकि, कंपनी का टोटल इनकम 27% बढ़कर ₹2,549.28 करोड़ हो गया। पावर सिस्टम्स सेगमेंट ने 42% की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जो ₹920 करोड़ तक पहुंच गया। इंडस्ट्रियल सिस्टम्स सेगमेंट ने भी 20% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।