BSEB Super 50 Admit Card : Bihar Board Free NEET JEE Main Coaching Entrance Exam Admit Card biharboardonline BSEB Super 50 Admit Card : बिहार बोर्ड फ्री जेईई मेन नीट कोचिंग एडमिट कार्ड जारी, पहले बैच में कितने हुए पास, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Super 50 Admit Card : Bihar Board Free NEET JEE Main Coaching Entrance Exam Admit Card biharboardonline

BSEB Super 50 Admit Card : बिहार बोर्ड फ्री जेईई मेन नीट कोचिंग एडमिट कार्ड जारी, पहले बैच में कितने हुए पास

  • BSEB Super 50 Admit Card : बिहार बोर्ड ने फ्री नीट व जेईई मेन कोचिंग प्रोग्राम बीएसईबी सुपर 50 एंट्रेंस के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। coaching.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 2 April 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
BSEB Super 50 Admit Card : बिहार बोर्ड फ्री जेईई मेन नीट कोचिंग एडमिट कार्ड जारी, पहले बैच में कितने हुए पास

BSEB Super 50 Admit Card , Bihar Board Free NEET JEE Main Coaching Entrance Exam Admit Card : बिहार बोर्ड ने फ्री नीट व जेईई मेन कोचिंग प्रोग्राम बीएसईबी सुपर 50 के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने बीएसईबी सुपर 50 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किया था, वे अपने एडमिट कार्ड coaching.biharboardonline.com पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। लिखित प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल 2025 को होगी। आवेदन करने वाले विद्यार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड (2025-2027) फॉर क्लास 11 स्टूडेंट व एडमिट कार्ड डाउनलोड (2024-2026) फॉर क्लास 12 स्टूडेंट लिंक पर क्लिक कर बीएसईबी यूनिक आईडी /एप्लीकेशन आईडी व पासवर्ड की डिटेल्स डालकर एडमटि कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

जेईई नीट के निशुल्क अनुशिक्षण संस्थान सत्र 2025-27 तथा जेईई/ नीट 2026 के सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए 12 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे।

बीएसबीई फ्री कोचिंग कार्यक्रम 'बीएसईबी सुपर 50' के लिए आवेदन प्रक्रिया को कल 28 मार्च 2025 को बंद कर देगा।

कोचिंग की खास बातें

- बिहार बोर्ड की इस फ्री नॉन रेजिडेंशियल कोचिंग में अनुभवी जेईई व नीट कोचिंग शिक्षक पढ़ाएंगे।

- चयनित विद्यार्थियों को हर महीने 1000 रुपये की स्कॉलरशिप पूरी कोर्स की अवधि के लिए दी जाएगी। यानी दो साल की कोचिंग के दौरान कुल 24000 रुपये मिलेंगे।

- नीट व जेईई मेन की तैयारी के लिए फ्री अध्ययन सामग्री भी दी जाएगी।

- सभी क्लासरूम एसी व डिजिटल बोर्ड वाले होंगे।

- रोजाना की क्लास के अलावा डाउट क्लियर करने की क्लास अलग से होगी।

- 50 छात्रों व 50 छात्रों का अलग अलग बैच होगा।

- अपने घर के पास जगहों में अंकित जिले के शिक्षण स्कूलों में स्थित बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में जेईई नीट की कोचिंग होगी।

बिहार बोर्ड सुपर 50 के पहले बैच का जेईई मेन में शानदार प्रदर्शन

जेईई मेन 2025 सेशन-1 की परीक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आईआईटी-जेईई की तैयारी के लिए संचालित बीएसईबी सुपर 50 के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से 23 अगस्त 2023 को इस कोचिंग का उद्घाटन किया गया था। इसके प्रथम बैच (सत्र 2023-25) के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है।

संस्थान के 4 छात्रों यश राज, सन्नी कुमार, आशीष कुमार और सचिन कुमार ने 99 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया है। बीएसईबी के 99 में से कुल 23 विद्यार्थियों ने 95 परसेंटाइल से अधिक और 39 विद्यार्थियों ने 90 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने समिति के मुख्य भवन में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी। किशोर ने बताया कि सेशन-2 के बाद कट ऑफ जारी किया जाएगा। लेकिन गत वर्ष के कटऑफ को देखा जाए तो इस बार 61 विद्यार्थियों ने (कोटिवार) पिछले गत वर्ष के कटऑफ परसेंटाइल से अधिक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि संस्थान में किताब, रेफरेंस बुक, रहना, खाना, आदि चीजें नि:शुल्क हैं। उन्होंने कहा कि बीएसईबी के सुपर 50 के सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों के लिए कोचिंग में पढ़ाई का कार्य प्रथम बैच होने के कारण अगस्त-सितंबर में प्रारंभ हुआ, जो अमूमन अप्रैल में शुरू होता है। बावजूद इसके बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जो समिति के लिए गौरव का विषय है। इस मौके पर उन्होंने सक्षमता तृतीय के आयोजन को लेकर भी घोषणा की।

ये भी पढ़ें:Live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, Direct Link, यहां करें चेक, ये हैं टॉपर

90 परसेंटाइल से अधिक लाने वालों में 8 छात्राएं

बिहार बोर्ड का यह नि: शुल्क कोचिंग संस्थान छात्राओं को भी सफलता हासिल करने के लिए पंख दे रहा है। जेईई मेन के परिणाम में 90 परसेंटाइल से अधिक हासिल करने वालों में 8 छात्राएं हैं।

इन्होंने 99 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया

- यश राज : 99.20 परसेंटाइल

- सन्नी कुमार : 99.18 परसेंटाइल

- सन्नी कुमार : 99.10 परसेंटाइल

- सचिन कुमार : 99.00 परसेंटाइल