CBSE 12th Maths Exam analysis : How was CBSE Class 12 maths paper question paper CBSE 12th Maths Exam analysis : ट्रिकी प्रश्नों ने सिर घुमाया, कैसा रहा सीबीएसई 12वीं मैथ्स का पेपर, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 12th Maths Exam analysis : How was CBSE Class 12 maths paper question paper

CBSE 12th Maths Exam analysis : ट्रिकी प्रश्नों ने सिर घुमाया, कैसा रहा सीबीएसई 12वीं मैथ्स का पेपर

  • CBSE 12th Maths Exam analysis : विशेषज्ञों के अनुसार सीबीएसई 12वीं गणित का पेपर सीबीएसई द्वारा उपलब्ध कराए गए सैंपल पेपर के पैटर्न पर आधारित था।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 March 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
CBSE 12th Maths Exam analysis : ट्रिकी प्रश्नों ने सिर घुमाया, कैसा रहा सीबीएसई 12वीं मैथ्स का पेपर

CBSE 12th Maths Exam analysis : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 8 मार्च शनिवार को सीबीएसई कक्षा 12वीं की गणित की परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की। 12वीं का गणित का पेपर और एप्लाइड मैथमेटिक्स के पेपर एक ही पाली में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित किए गए। एग्जाम के बाद कई छात्रों ने कहा कि कुछ प्रश्न ट्रिकी आए थे। ज्यादातर स्टूडेंट्स ने पेपर की कठिनाई के स्तर को मध्यम दर्जे (मॉडरेट लेवल) का बताया। विशेषज्ञों के अनुसार यह पेपर सीबीएसई द्वारा उपलब्ध कराए गए सैंपल पेपर के पैटर्न पर आधारित था। प्रश्नपत्र 80 अंकों का था जिसमें 20 एमसीक्यू और इंटरनल चॉइस के साथ तीन केस-बेस्ड प्रश्न शामिल थे।

शिव नादर स्कूल, नोएडा के कक्षा 12वीं के छात्र आरव अग्रवाल ने कहा कि 5 मार्क्स वाले सीधे सवाल थे, जबकि 2 अंक और 3 अंक वाले सेक्शन में 1-1 प्रश्न थोड़ा मुश्किल था। क्रिटिकल थिंकिंग और एप्लीकेशन बेस्ड प्रश्न थे।

पेपर मध्यम से लंबा था

पूजा नैयर (एचओडी गणित, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल वसुंधरा, गाजियाबाद) ने कहा कि सीबीएसई कक्षा 12वीं गणित का पेपर मध्यम लेकिन लंबा था। इंटीग्रल कैलकुलस पर केवल 2-3 प्रश्न थोड़े मुश्किल लग रहे थे, लेकिन अधिकांश पेपर पिछले सालों के प्रश्न पत्रों और एनसीईआरटी से थे। मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) लंबे नहीं थे और कॉन्सेप्ट पर आधारित थे। सैंपल पेपर का खाका परीक्षा में बहुत अधिक लागू नहीं हुआ क्योंकि अंकों का वितरण बहुत अलग था। कुल मिलाकर प्रश्न मध्यम स्तर के थे।

शिव नादर स्कूल, नोएडा की शिक्षिका रमणीक कौर ने कहा, 'पेपर बैलेंस्ड था और बच्चे इसे समय पर पूरा कर पाए। पैटर्न सीबीएसई सैंपल पेपर जैसा ही था। पेपर हल करने के बाद सभी बच्चे संतुष्ट और राहत महसूस कर रहे थे।'

पंकज कुमार गुप्ता (सीनियर पीजीटी गणित, विद्याज्ञान स्कूल, सीतापुर) ने कहा, 'गणित का पेपर लंबा था लेकिन कठिनता का स्तर मध्यम था। छात्र इसे आसानी से मैनेज कर सके। अधिकांश प्रश्न एनसीईआरटी और आरडी शर्मा जैसी बुक्स से लिए गए थे। सभी सेटों में प्रश्न काफी हद तक समान थे। केस- बेस्ड प्रश्न खास तौर पर आसान थे।'

ये भी पढ़ें:CBSE 12 केमिस्ट्री पेपर खत्म, स्टूडेंट्स से जानिए कैसा था पेपर?

विद्याज्ञान स्कूल की छात्रा गरिमा के अनुसार सेट 2 काफी चुनौतीपूर्ण था, खासकर एमसीक्यू। लगभग सभी 3 और 5 अंक के प्रश्न एनसीईआरटी से थे। विद्याज्ञान स्कूल के छात्र चंदन के अनुसार, 'सेट 3 आसान था। एमसीक्यू बहुत आसान थे, बस प्रश्नों को ध्यान से पढ़ने के लिए एकाग्रता और शांत मन की जरूरत थी। विद्याज्ञान स्कूल के छात्र आकाश के बताया कि एनसीईआरटी के उचित अभ्यास से 100 अंक प्राप्त करना बहुत आसान है। कुल मिलाकर पेपर अच्छा था और हमारे सभी छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

गौतम ठकराल (पीजीटी मैथ्स, शिव नादर स्कूल फरीदाबाद) ने कहा, '12वीं का गणित का पेपर मध्यम कठिनाई वाला लेकिन लंबा था। जबकि कुछ प्रश्न सीधे थे, परीक्षा के लिए कॉन्सेप्ट की अच्छी समझ और टाइम के अच्छे मैनेजमेंट की आवश्यकता थी।

ये भी पढ़ें:लेंदी रहा सीबीएसई 12वीं फिजिक्स का पेपर, जानें क्या बोले छात्र

हाई स्कोर की उम्मीद कर रहे छात्रों ने 2-3 MCQ को चुनौतीपूर्ण पाया लेकिन बाकी पेपर को आसानी से हल किया जा सकता था। विभिन्न सेटों में सेट 1 सबसे आसान था, जबकि सेट 3 तुलनात्मक रूप से अधिक कठिन था। सेक्शन की बात करें तो सेक्शन ए और ई अन्य की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण थे। पेपर में कुछ पिछले वर्ष के प्रश्न थे। छात्रों की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग थीं। कुछ को पेपर हल करने में आसानी हुई, कुछ को दिए गए समय के भीतर इसे पूरा करने में कठिनाई हुई। श्रेया नाम की छात्रा ने बताया कि 1-2 MCQ को छोड़कर पेपर आसान था।