JEE Main Result : jeemain.nta.nic.in पर आएगा जेईई मेन रिजल्ट, 12 डीलिट प्रश्न के अंक कैसे मिलेंगे
- JEE Main Result: जेईई मेन सेशन-1 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी होगा। परीक्षार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर इसे चेक कर सकेंगे।

JEE Main Result : जेईई मेन सेशन-1 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी होगा। परीक्षार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर इसे चेक कर सकेंगे। इंफोर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक जेईई मेन रिजल्ट 12 फरवरी 2025 तक जारी होना है। ऐसे में एक दो दिन के भीतर इसके जारी होने के पूरे आसार हैं। परिणाम जारी करने से पहले एनटीए ने जेईई मेन की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। फाइनल आंसर-की में 12 प्रश्न हटा लिए गए हैं। नियमानुसार एमसीक्यू के लिए यदि कोई भी विकल्प सही नहीं पाया जाता है या कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है, तो उन सभी जेईई उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे जिन्होंने इसे अटेम्प्ट किया है या नहीं किया है।
यदि सभी विकल्प सही पाए जाते हैं तो प्रश्न का उत्तर देने वाले सभी लोगों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे। इसी तरह, यदि एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं तो चार अंक (+4) केवल उन लोगों को दिए जाएंगे जिन्होंने किसी सही विकल्प को चुना है। इसी तरह न्यूमेरिकल वेल्यू वाले प्रश्नों के लिए यदि कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या प्रश्न को हटा दिया जाता है, तो प्रश्न का उत्तर देने वाले सभी लोगों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे। इसकी वजह मानवीय भूल या टेक्निकल गलती हो सकती है।
यहां समझें बीटेक-बीई पेपर-1 और बीआर्क बी प्लानिंग पेपर-2 का टाई ब्रेकिंग नियम क्या है-
बीटेक-बीई पेपर-1
1. जिन दो छात्रों का एनटीए स्कोर समान रहेगा तो टाई होने पर आल इंडिया रैंक देने के लिए उनका सब्जेक्ट वाइज एनटीए स्कोर देखा जाएगा। अब पहले की तरह टाई ब्रेक सुलझाने के लिए छात्रों की आयु और आवेदन संख्या को नहीं देखा जाएगा। बराबर मार्क्स आने पर रैंक तय करने के लिए सबसे पहले गणित का एनटीए स्कोर देखा जाएगा
. इसके बाद फिजिक्स का एनटीए स्कोर देखा जाएगा।
3. इसके बाद भी टाई होने पर केमिस्ट्री का एनटीए स्कोर देखा जाएगा।
4. इनमें भी टाई होने पर गणित के कम ऋणात्मक (नेगेटिव) स्कोर, उसके बाद फिजिक्स के कम ऋणात्मक स्कोर उसके बाद केमिस्ट्री के कम ऋणात्मक स्कोर को लिया जाएगा ।
अगर उपरोक्त सभी पैरामीटर में भी टाई लगता है तो उन छात्रों को समान ऑल इंडिया रैंक एवं कैटेगिरी रैंक दे दी जाएगी। ऐसे में कई छात्र ऐसे होंगे जिनका 300 में से 300 स्कोर आया, तो इन सभी की एआईआर-1 दे दी जाएगी, जो पूर्व में वर्ष 2021 में भी हो चुका है। गत वर्ष तक उपरोक्त पैरामीटर में टाई होने पर जिसकी उम्र ज्यादा होती थी उसे एआईआर में प्राथमिकता दी जाती थी। आयु में भी टाई होने पर जेईई-मेन के एप्लीकेशन नंबर को लिया जाता था।
बीआर्क बी प्लानिंग पेपर
1. गणित में एनटीए स्कोर देखा जाएगा, उसके बाद
2. एप्टीट्यूड टेस्ट में एनटीए स्कोर देखा जाएगा, उसके बाद
3. ड्राइंग टेस्ट में एनटीए स्कोर, उसके बाद
4. सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद
गणित (भाग-1) में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद
एप्टीट्यूड टेस्ट (भाग-2) में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद
प्लानिंग बेस्ड प्रश्न (भाग-3) में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या का कम अनुपात वाला उम्मीदवार।
जेईई मेन्स 2025 सेशन 1 परीक्षा का आयोजन 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को किया गया था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक था और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक था।
जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है। आईआईटी एंट्रेंस जेईई एडवांस्ड भी वही दे सकेगा जिसके 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होंगे। या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होंगे।
जेईई मेन पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में बीटेक/बीई प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।