MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड में पास होने के लिए कितने अंक जरूरी? जानिए 10वीं 12वीं पासिंग मार्क्स
MP Board Passing Marks 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से जल्द ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को जारी किया जाएगा। जानिए एमपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स कितने हैं?

MP Board Result 2025 Class 10 12, mpbse.nic.in: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से जल्द ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को जारी किया जाएगा। एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपना बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा।
ऐसे में स्टूडेंट्स यह जानना चाहते हैं कि एमपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स कितने हैं? अगर आप भी इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं कक्षा में पास होने के लिए पासिंग मार्क्स क्या हैं।
10वीं परीक्षा के लिए पासिंग मार्क्स-
एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर एक विषय न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर पाता है तो उस स्थिति में छात्र को फेल कर दिया जाता है। इसके बाद उन छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा (कम्पार्टमेंट परीक्षा) में शामिल होना होता है।
12वीं परीक्षा के लिए पासिंग मार्क्स-
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सभी स्ट्रीम के छात्र को हर एक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। अगर किसी विषय में थ्योरी का पेपर 80 अंक का है तो पास होने के लिए छात्र को कम से कम 26 अंक लाने होंगे। एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं में यदि थ्योरी का पेपर 70 अंक का है तो छात्र को उत्तीर्ण होने के लिए 23 अंकों की जरूरत होगी। जिन विषयों में प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल भी हैं उनमें 20 अंक के प्रोजेक्ट में न्यूनतम 7 अंक लाने होंगे और 30 अंक के प्रैक्टिकल में 10 अंक पास होने के लिए चाहिए।
पिछले वर्ष एमपी बोर्ड रिजल्ट कैसा रहा-
पिछले वर्ष एमपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट को 24 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया था। पिछले साल कक्षा दसवीं का पासिंग पर्सेंटेज 58.12% था वहीं 12वीं का ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 64.48% दर्ज किया गया था।
मध्य प्रदेश कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक किया गया था। तो वहीं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक बोर्ड की ओर से किया गया था। इस साल करीब दोनों कक्षाओं के मिलाकर 16,60,252 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।