SSC JHT Scorecard 2024 OUT: एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर स्कोरकार्ड 2024 ssc.gov.in पर जारी, Direct Link
- SSC JHT Scorecard 2024: एसएससी ने आज 3 मार्च 2024 को कंबाइंड हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा (CHT) (पेपर-1) 2024 के मार्क्स, फाइनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट को जारी कर दिया है।

SSC CHT Marks 2024 Pdf Download: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज 3 मार्च 2024 को कंबाइंड हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा (पेपर-1) 2024 के मार्क्स, फाइनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट को जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने मार्क्स, फाइनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट को चेक कर सकते हैं। मार्क्स, फाइनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। आयोग ने 14 फरवरी 2025 को रिजल्ट जारी किया था।
SSC CHT Scorecard 2025 Direct Link
आयोग ने नोटिस में लिखा है कि ‘आयोग ने https://ssc.digialm.com:443//EForms/configuredHtml/32874/89698/login.html लिंक पर 03 मार्च 2025 (06:00 बजे) को अपनी वेबसाइट पर संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा (CHT), 2024 के पेपर-I के उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट के साथ फाइनल आंसर की अपलोड की है। इसके अलावा, योग्य/गैर-योग्य उम्मीदवारों के मार्क्स को आयोग की वेबसाइट i.e. पर लाइव कर दिया गया है। https://ssc.gov.in. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके 03 मार्च 2025 (शाम 6:00 बजे) से 04 अप्रैल 2025 (शाम 6:00 बजे) तक अपने व्यक्तिगत अंकों को चेक भी कर सकते हैं।’
SSC CHT Scorecard 2025: एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर स्कोरकार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें-
1. सबसे पहले आपको एसएससी की पुरानी वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर रोल नंबर और पासवर्ड डालकर डालकर लॉग इन करना होगा।
3. इसके बाद आपको रिजल्ट/मार्क्स टैब पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड ओपन हो जाएगा।
5. अब आप अपने स्कोरकार्ड को ध्यान से चेक कीजिए।
6. अब आप अपने एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
7. भविष्य के लिए अपने स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए, क्योंकि तय समयावधि के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं रहेंगे।