Captaincy career and reputation everything is at stake today only defeating Australia will make a difference Ind vs Aus कप्तानी, करियर और साख...आज सब कुछ दांव पर, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही बनेगी बात, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Captaincy career and reputation everything is at stake today only defeating Australia will make a difference Ind vs Aus

कप्तानी, करियर और साख...आज सब कुछ दांव पर, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही बनेगी बात

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में कप्तानी, करियर और साख सब कुछ दांव पर है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही बात बनने वाली है। ये मैच दुबई में दोपहर ढाई बजे से खेला जाएगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 March 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
कप्तानी, करियर और साख...आज सब कुछ दांव पर, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही बनेगी बात

रोहित शर्मा की कप्तानी, कई खिलाड़ियों का करियर और टीम इंडिया की साख...आज सब कुछ दांव पर होगा, जब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही कुछ बात बनेगी, लेकिन ये काम आसान नहीं होने वाला। ऑस्ट्रेलिया ने नॉकआउट स्टेज में भारत को काफी तंग किया है। यहां तक कि वर्ल्ड कप 2023 कोई भूला नहीं है, जब भारत ने सेमीफाइनल समेत कुल 10 मुकाबले लगातार जीते थे और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत को हार मिली थी।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी दांव पर है। अगर जनवरी में आई रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा ने बोर्ड को लगभग स्पष्ट कर दिया था कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नए कप्तान पर विचार कर सकते हैं। अगर भारत के साथ आज कुछ ऊंच-नीच होती है तो फिर कप्तानी रोहित शर्मा से छिन जाएगी, क्योंकि टी20 से वे रिटायर हो चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनकी फॉर्म अच्छी नहीं है। इसके अलावा उनका और रविंद्र जडेजा का वनडे करियर भी दांव पर लगा हुआ।

ये भी पढ़ें:शाकिब को अभी तक नहीं मिली बकाया सैलरी, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दिया ये तर्क

रोहित शर्मा अप्रैल में 38 साल के हो जाएंगे, जबकि रविंद्र जडेजा 36 की उम्र को पार कर चुके हैं। अगर आज सेमीफाइनल भारत हार जाता है तो फिर रोहित और जडेजा के लिए आगे मुश्किलों भरा सफर है। रोहित की फॉर्म तो फिर भी कुछ मैचों में अच्छी रही है, लेकिन जडेजा गेंद और बल्ले से संघर्ष करते आए हैं। इसके अलावा नए खिलाड़ियों की फौज तैयार है। ऐसे में आज गलती की गुंजाइश बहुत कम होगी।

इसके साथ-साथ टीम इंडिया की साख भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दांव पर होगी। भारत ने पिछले 23 मैचों में से आईसीसी इवेंट में 22 मुकाबले जीते हैं। एक ही मैच में उनको हार मिली है, जो वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल था। ऐसे में इंडिया की साख दांव पर है क्या वे फिर से ऑस्ट्रेलिया से हार जाएंगे या फिर उनका काम तमाम कर देंगे।