Jasprit Bumrah declared fit by the BCCI medical team set to join mumbai indians squad ahead of match against rcb BCCI मेडिकल टीम ने जसप्रीत बुमराह को दी हरी झंडी, RCB मैच से पहले मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah declared fit by the BCCI medical team set to join mumbai indians squad ahead of match against rcb

BCCI मेडिकल टीम ने जसप्रीत बुमराह को दी हरी झंडी, RCB मैच से पहले मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे

  • तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की अनुमति दे दी है। हालांकि वह आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
BCCI मेडिकल टीम ने जसप्रीत बुमराह को दी हरी झंडी, RCB मैच से पहले मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे

आईपीएल 2025 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले सप्ताह से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आखिरकार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से आईपीएल खेलने की मंजूरी मिल गई। तेज गेंदबाज बुमराह मुंबई इंडियंस की टीम से अगले कुछ दिन में जुड़ने वाले हैं। जसप्रीत बुमराह इस समय मुंबई में हैं।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जनवरी में सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान लगी पीठ की चोट के कारण प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सात अप्रैल को होने वाले मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में शामिल होंगे। हालांकि वानखेड़े में होने वाले मैच में उनके खेलने की उम्मीद नहीं है।

ये भी पढ़ें:गेंद डालते ही स्टेडियम की बत्ती हुई गुल, क्रीज छोड़कर भागा पाकिस्तान बल्लेबाज

जसप्रीत बुमराह ने मुंबई के लिए शुरुआती चार मैच नहीं खेले हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी वह बाहर थे। बुमराह हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली स्क्वॉड का भी हिस्सा नहीं थे। रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह को मैच फिट घोषित करने से पहले कुछ मैच सिमुलेशन से गुजरना होगा। जसप्रीत बुमराह 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले में वापसी कर सकते हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |