Murali Vijay praises Varun Chakravarthy performance says he is on verge of becoming world class bowler in ODIs and T20Is मुरजी विजय की ये बात सुनकर वरुण चक्रवर्ती भी हो जाएंगे गदगद, कहा- विश्व स्तरीय गेंदबाज बनने के करीब, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Murali Vijay praises Varun Chakravarthy performance says he is on verge of becoming world class bowler in ODIs and T20Is

मुरजी विजय की ये बात सुनकर वरुण चक्रवर्ती भी हो जाएंगे गदगद, कहा- विश्व स्तरीय गेंदबाज बनने के करीब

  • मुरली विजय का मानना है कि वरुण चक्रवर्ती विश्व स्तरीय गेंदबाज बनने की राह पर हैं। विजय को उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतेगी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
मुरजी विजय की ये बात सुनकर वरुण चक्रवर्ती भी हो जाएंगे गदगद, कहा- विश्व स्तरीय गेंदबाज बनने के करीब

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे वरुण चक्रवर्ती की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि रहस्यमयी स्पिनर विश्व स्तरीय गेंदबाज बनने की राह पर है। चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक जो दो मैच खेले हैं उनमें उन्होंने सात विकेट लिए हैं। इनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच में लिए गए पांच विकेट भी शामिल हैं। भारत रविवार को होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगा, जिसमें चक्रवर्ती की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। कैरम बॉल और फ्लिपर पर अपने नियंत्रण के कारण वरुण बल्लेबाजों के लिए पहेली बने हुए हैं।

विजय ने पीटीआई से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह विश्व स्तरीय गेंदबाज है। वह वनडे और टी20 में विश्व स्तरीय गेंदबाज बनने के करीब है क्योंकि बहुत कम ऐसे गेंदबाज है जो पूरे नियंत्रण के साथ कैरम बॉल और फ्लिपर करते हैं। उसे गेंदबाजी करते हुए देखने में आनंद आता है।’’

भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल में कहा था कि चक्रवर्ती अब मानसिक रूप से अधिक मजबूत खिलाड़ी बन गया है और किसी भी तरह की स्थिति में शांत बना रहता है। विजय का मानना है कि यह स्वाभाविक प्रगति है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नियमित रूप से खेलने से मिलती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह स्वाभाविक प्रगति है जैसे कि अब मैं बात कर रहा हूं उसमें पहले की तुलना में अधिक लय आ गई है। जिंदगी इसी तरह से आगे बढ़ती है। भारत की तरफ से खेलना हम सभी के लिए विशेष होता है और एक बार जब आपको यह मौका मिलता है तो आप उसका पूरा फायदा उठाना चाहते हो।’’

विजय ने कहा, ‘‘आप इन अवसरों का फायदा उठाकर अपना प्रभाव छोड़ना चाहते हो। वरुण ने अपने संक्षिप्त करियर में अभी तक यही किया है। उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ उसका करियर लंबा चलेगा। मेरी तरफ से उसे शुभकामनाएं।’’

ये भी पढ़ें:अबरार ने कोहली को छक्का मारने के लिए था उकसाया,पूर्व कप्तान के जवाब ने जीता दिल

भारत की तरफ से 61 टेस्ट, 17 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले विजय को उम्मीद है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रहेगा। भारत को फाइनल में रविवार को न्यूजीलैंड का सामना करना है।

विजय ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो भारतीय क्रिकेट टीम कई वर्षों से बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं और फिट दिख रहे हैं। (चैंपियंस ट्रॉफी) फाइनल महत्वपूर्ण होने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत ट्रॉफी जीतेगा। हमारी टीम अभी तक अजेय रही है और अगर हम चैंपियन बनते हैं तो यह शानदार होगा।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |