Rishi Kapoor Was Unhappy With Karisma Kapoor Wear Swimsuit Scene In Prem Qaidi Know What Should i wear a saree करिश्मा कपूर को स्विमसूट में देख भड़क गए थे ऋषि कपूर, एक्ट्रेस ने कहा- 'जब मेरे मां बाप...', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRishi Kapoor Was Unhappy With Karisma Kapoor Wear Swimsuit Scene In Prem Qaidi Know What Should i wear a saree

करिश्मा कपूर को स्विमसूट में देख भड़क गए थे ऋषि कपूर, एक्ट्रेस ने कहा- 'जब मेरे मां बाप...'

  • कपूर खानदान की बेटियों और बहुओं को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं थी। इसके बावजूद करिश्मा ने सब दीवारें तोड़ीं और फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री में अपना नाम भी कमाया। मगर ये राह इतनी आसान नहीं थी। ऋषि कपूर भी करिश्मा के इस फैसले से खुश नहीं थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 09:43 AM
share Share
Follow Us on
करिश्मा कपूर को स्विमसूट में देख भड़क गए थे ऋषि कपूर, एक्ट्रेस ने कहा- 'जब मेरे मां बाप...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। अपने जमाने में करिश्मा ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। फिल्मी परिवार की होने के लेकिन फिल्मों में काम करना करिश्मा के लिए उतना आसान नहीं था, जितना उनकी बहन करिश्मा और बाकी लोगों के लिए रहा। क्योंकि कपूर खानदान की बेटियों और बहुओं को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं थी। इसके बावजूद करिश्मा ने सब दीवारें तोड़ीं और फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री में अपना नाम भी कमाया। मगर ये राह इतनी आसान नहीं थी। ऋषि कपूर भी करिश्मा के इस फैसले से खुश नहीं थे। फिल्म में करिश्मा के स्विमसूट पहने पर ऋषि बुरी तरह से भड़क गए थे।

स्विमसूट पहने पर भड़क गए थे ऋषि कपूर

करिश्मा कपूर ने एक बार स्टारडस्ट को अपना इंटरव्यू दिया था। इस दौरान जब करिश्मा से पूछा कि क्या आपके चाचा ऋषि कपूर को आपके स्विमसूट पहनने पर आपत्ति थी। इस पर एक्ट्रेस ने बेबाकी से जवाब दिया। करिश्मा ने कहा, 'लोगों ने जब मेरी फिल्म प्रेम कैदी देखी और थिएटर से बाहर आए, तो किसी को भी स्विमिंग कॉस्ट्यूम याद नहीं आया। हर कोई फिल्म में मेरी एक्टिंग के बारे में ही बात कर रहा था।'

स्विमसूट पहनने में क्या बुराई है?

करिश्मा ने आगे ऋषि को लेकर कहा, 'सच कहूं तो मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने ये रखता है कि मेरे माता-पिता क्या महसूस करते हैं और क्या सोचते हैं। अगर उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी, तो किसी और को क्यों होनी चाहिए? लोग मुझसे क्या करवाना चाहते थे? साड़ी पहनकर पूल में कूदना? कितनी बेवकूफी भरी बात है।' करिश्मा ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘और वैसे भी, स्विमसूट पहनने में क्या बुराई है? क्या दूसरे सामान्य किशोर इसे नहीं पहनते?’

ये भी पढ़ें:इस तारीख से शुरू होने जा रहा है खतरों के खिलाड़ी 15, जानें-डेट और टाइम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।