Former Porn star Mia Khalifa has announced her divorce from her Swedish husband Robert Sandberg - Entertainment News India मिया खलीफा के तलाक की खबर सुन हैरान हुए सोशल मीडिया यूजर्स, पूर्व पोर्न स्टार ने कहा- 'सॉरी नहीं, बधाई हो कहना सीखें', Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Former Porn star Mia Khalifa has announced her divorce from her Swedish husband Robert Sandberg - Entertainment News India

मिया खलीफा के तलाक की खबर सुन हैरान हुए सोशल मीडिया यूजर्स, पूर्व पोर्न स्टार ने कहा- 'सॉरी नहीं, बधाई हो कहना सीखें'

पूर्व पोर्न एक्ट्रेस मिया खलीफा (Mia Khalifa) सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। करीब दो साल पहले जहां मिया ने शादी की खबर से फैन्स को हैरान कर दिया था तो वहीं अब तलाक...

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 25 July 2021 07:10 PM
share Share
Follow Us on
मिया खलीफा के तलाक की खबर सुन हैरान हुए सोशल मीडिया यूजर्स, पूर्व पोर्न स्टार ने कहा- 'सॉरी नहीं, बधाई हो कहना सीखें'

पूर्व पोर्न एक्ट्रेस मिया खलीफा (Mia Khalifa) सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। करीब दो साल पहले जहां मिया ने शादी की खबर से फैन्स को हैरान कर दिया था तो वहीं अब तलाक की खबर से एक बार फिर से सभी के हैरान कर दिया है।

हमने पूरी कोशिश की
मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए अपने तलाक की खबर फैन्स के साथ साझा की है। मिया ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हमने अपनी शादी को सफल बनाने के लिए सब कुछ दिया, लेकिन लगभग एक साल की थैरेपी और प्रयासों के बाद हम यह समझ गए कि हमें जीवन भर के लिए एक दोस्त मिल गया है और हम ने सच में कोशिश की।'

एक-दूसरे से प्यार करेंगे
मिया ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'हम हमेशा एक-दूसरे से प्यार और एक-दूसरे का सम्मान करेंगे क्योंकि हम जानते हैं कि यह एक अलग से बात नहीं थी जिसके कारण हमारा ब्रेकअप हुआ, बल्कि मतभेदों के चलते ऐसा हुआ, जिसके लिए कोई दूसरा जिम्मेदार नहीं हो सकता। हम इस अध्याय को बिना किसी पछतावे के बंद कर रहे हैं और दोनों ने अपनी शुरुआत की, अलग-अलग लेकिन अविश्वसनीय परिवार, दोस्तों और अपने कुत्तों के लिए प्यार से जुड़े। यह काफी पहले हो जाता, लेकिन हमें खुशी है कि हमने अपना समय लिया और इसे अपना सब कुछ दे दिया, और यह कहते हुए दूर जा सकते हैं कि हमने अपनी पूरी कोशिश की।'

सॉरी नहीं बधाई दें
बता दें कि अपने तलाक की खबर सोशल मीडिया पर साझा करने के बाद मिया खलीफा ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में मिया ने तलाक होने पर बधाई देने की बात कही। मिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि जब कोई तलाक लेता है तो आई एम सॉरी की जगह बधाई हो कहना सीखें। एक ओर जहां कुछ लोग मिया का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

— Mia K. (@miakhalifa) July 24, 2021

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।