Anupama 7 April 2025 Full Episode Written Update Ishani in Trouble Mohit to Expose Khyati Anupama 7 April: डबल डेट करके बुरी फंसेगी ईशानी, मोहित की वजह से खुलेगा ख्याति का सच, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 7 April 2025 Full Episode Written Update Ishani in Trouble Mohit to Expose Khyati

Anupama 7 April: डबल डेट करके बुरी फंसेगी ईशानी, मोहित की वजह से खुलेगा ख्याति का सच

  • Anupama 7 April 2025: अनुपमा सीरियल का सोमवार का एपिसोड कहानी में कुछ नए मोड़ लेकर आने वाला है जिनकी वजह से मोहित वाले ड्रामे के खत्म होने के बाद कहानी आगे बढ़ेगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
Anupama 7 April: डबल डेट करके बुरी फंसेगी ईशानी, मोहित की वजह से खुलेगा ख्याति का सच

Anupama 7 April 2025 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का सोमवार का एपिसोड शुरू होगा वसुंधरा के राही को यह समझाने से कि वह अपने मायके वालों को पूजा में समय से आने के लिए कहे। इसी दौरान मोटी बा नोटिस करेंगी कि राही का एक झुमका मिसिंग है। राही अपने झुमके के बारे में सोच ही रही होगी कि तभी मोहित पीछे से आकर कहेगा कि कहीं आप इसे तो नहीं ढूंढ रहीं। कोठारी मेंशन में पूजा शुरू होगी और इसी दौरान मोहित के पास त्रिपाठी का कॉल आएगा। मोहित परेशान हो जाएगा और राही उसके हाव-भाव नोटिस कर रही होगी।

ख्याति का बेटा है आर्यन या बात कुछ और?

मोहित पूजा के बीच ही चुपचाप चला जाएगा और राही उसका पीछा करने का फैसला करेगी। वह अपने साथ प्रेम को भी ले जाएगी। जब दोनों त्रिपाठी के घर पहुंचेंगे तो देखेंगे कि प्रेम और त्रिपाठी आपस में मिले हुए हैं और इस पूरी घटना का असली मास्टर माइंड मोहित ही है। राही और प्रेम तब मोहित को लेकर पुलिस स्टेशन जाएंगे और राही अपनी मां को भी बुला लेगी। पुलिस स्टेशन में जब प्रेम मोहित से सवाल कर रहा होगा तब वह झल्लाकर कहेगा कि मैं तो तुझे जान से मारना चाहता था। वजह पूछने पर वह कहेगा कि जाकर ख्याति कोठारी से पूछ कि आर्यन कौन है।

डबल डेट करके बुरी फंस जाएगी ईशानी?

प्रेम, राही और अनुपमा तीनों की कनफ्यूज होंगे। तीनों पुलिस स्टेशन से चले जाएंगे और घर पहुंचने पर प्रेम इशारे-इशारे में ख्याति पर तंज कसेगा, लेकिन वह कुछ समझ नहीं सकेगी। उधर कृष्ण कुंज में ईशानी के पास किसी का कॉल आएगा और वह उससे मिलने के लिए घर से निकलने की कोशिश करेगी। ईशानी की मां पाखी अपनी बेटी को बात करते सुन लेगी और वह उसे देर रात घर से निकलने में मदद भी करेगी। लेकिन पाखी समझ जाएगी कि ईशानी राजा से मिलने तो नहीं जा रही है, फिर कौन है जो उसकी जिंदगी में इतना जरूरी हो गया है।

किंजल के पास कहां से आया इतना पैसा?

ईशानी जहां राजा के साथ झूठा रिश्ता कायम किए हुए है ताकि बाद में उसके घर की बहू बनकर उसके पैसों पर ऐश कर सके, वहीं कोई और भी है जो उसकी जिंदगी में बहुत अहम हो गया है, लेकिन यह कौन है? यह जल्द ही पता चलेगा। किंजल और तोषू जब घर के खर्चों और पैसों को लेकर बात कर रहे होंगे तभी परी आकर कहेगी कि वह कनाडा में जाकर पढ़ाई करना चाहती है। किंजल झट से हां कर देगी। तब तोषू सोच में पड़ जाएगा कि आखिर किंजल के पास इतना पैसा आया कहां से। सीरियल में आगे क्या होगा, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।