Elvish Yadav Age Shaming Ankita Lokhande Old Video Alia Bhatt ki Maa Ka role Netizens Brutally Trolled Youtuber एल्विश यादव ने उड़ाया अंकिता लोखंडे की उम्र का मजाक, भड़के लोग; 'घिन आती है', Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीElvish Yadav Age Shaming Ankita Lokhande Old Video Alia Bhatt ki Maa Ka role Netizens Brutally Trolled Youtuber

एल्विश यादव ने उड़ाया अंकिता लोखंडे की उम्र का मजाक, भड़के लोग; 'घिन आती है'

  • सोशल मीडिया पर एल्विश यादव का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एल्विश यादव अंकिता लोखंडे के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के देख सोशल मीडिया यूजर्स एल्विश को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
एल्विश यादव ने उड़ाया अंकिता लोखंडे की उम्र का मजाक, भड़के लोग; 'घिन आती है'

यूट्यूबर एल्विश यादव का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एल्विश यादव टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ खास बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एल्विश यादव अंकिता से कह रहे हैं कि उन्हें आलिया भट्ट की मां का रोल मिलेगा। वीडियो वायरल होने के बाद एल्विश यादव को लोग अंकिता लोखंडे की एज शेमिंग करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

अंकिता से एल्विश ने पूछा कौन सा सवाल?

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एल्विश यादव के पॉडकास्ट का बताया जा रहा है। एल्विश यादव एक्ट्रेस से कहते हैं, "विकिपीडिया आपकी उम्र 40 बताता है तो आलिया भट्ट के साथ मूवी करोगे? मां का रोल करोगे?" एल्विश यादव के सवाल का जवाब देते हुए अंकिता लोखंडे कहती हैं- "क्यों 40 साल की महिला बूढ़ी हो जाती है? मैं कहीं से भी बूढ़ी लगती हूं?"

इसके बाद एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्होंने काफी कम उम्र में सीरियल पवित्र रिश्ता में मां का रोल किया है। जब एल्विश बार-बार पूछते हैं कि क्या वो आलिया भट्ट की मां का रोल करेंगी? अंकिता कहती हैं कि नहीं, क्योंकि मैं बिल्कुल भी नहीं लगती आलिया भट्ट की मां। यहां क्लिक कर देखें वीडियो।

एल्विश के कमेंट पर विकी जैन की हंसी

एल्विश इसके बाद विकी और अंकिता से कहते हैं कि अब उन्हें बच्चे की प्लानिंग कर लेनी चाहिए, नहीं तो बाद में वो सीधे पोते-पोती का ही वेलकम करेंगे। एल्विश की बात सुनकर अंकिता लोखंडे के पति विकी जैन हंसते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें:एल्विश के फोन से खुलेंगे 'जहरीले राज'? पुलिस कर रही डेटा रिकवर करने की तैयारी
ये भी पढ़ें:अब्दु ने लिया ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से ब्रेक, अब एल्विश का पार्टनर बनेगा ये एक्टर

विकी और एल्विश पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

सोशल मीडिया यूजर्स ये क्लिप देखकर एल्विश को ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि एल्विश यादव अंकिता लोखंडे को एज शेम कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस इंसान को देखकर घिन आती है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने विकी पर निशाना साधते हुए लिखा- अंकिता को किसी और की जरूरत नहीं है, उसका पति ही काफी है, उसे नीचा दिखाने के लिए। वहीं, एक ने लिखा कि एल्विश जैसे लोग सोचते हैं कि वो कुछ भी बोल सकते हैं, कर सकते हैं क्योंकि उनके पास फैंस का सपोर्ट है। जब कि सच ये है कि उनके ज्यादातर फैंस अनपढ़ हैं। वहीं, हीरो से जीरो बनने में बस एक कमेंट ही लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।