Paras Chhabra Reveals His Girlfriend And Her Parents had done black magic on him पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड और उसके पेरेंट्स ने कराया था उन पर काला जादू, कहा- मैं जैसे ही वॉशरूम गया मेरे सामने कई लोग..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीParas Chhabra Reveals His Girlfriend And Her Parents had done black magic on him

पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड और उसके पेरेंट्स ने कराया था उन पर काला जादू, कहा- मैं जैसे ही वॉशरूम गया मेरे सामने कई लोग...

  • पारस छाबड़ा से उनके पॉडकास्ट 'आबरा का डाबरा' में शेफाली जरीवाला पूछती हैं कि क्या तुम ब्लैक मैजिक (काला जादू) होता है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on
पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड और उसके पेरेंट्स ने कराया था उन पर काला जादू, कहा- मैं जैसे ही वॉशरूम गया मेरे सामने कई लोग...

रियलिटी शो बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा इन दिनों अपने पॉडकास्ट 'आबरा का डाबरा' शो को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। पारस के इस शो पर स्टार्स आते हैं और अपनी लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट शेयर करते हैं। हाल ही में इस पॉडकास्ट में बिग बॉस 13 में पारस के साथ नजर आ चुकी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला पहुंची। इस दौरान जहां शेफाली ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की तो वहीं पारस ने खुद पर हुए काले जादू को लेकर चौंकाने वाली बात का दावा किया।

मुझ पर किया गया था ब्लैक मैजिक

पारस छाबड़ा से उनके पॉडकास्ट 'आबरा का डाबरा' में शेफाली जरीवाला पूछती हैं कि क्या तुम ब्लैक मैजिक (काला जादू) होता है। इस पर वो कहते हैं क्यों नहीं होता बिल्कुल होता है। इसके बाद पारस जो बताते हैं उसे सुनकर आप भी डर जाएंगे। पारस कहते हैं, 'मेरी गर्लफ्रेंड ने कराया था। वो चाहती थी कि मैं उसका हो जाऊं, जबकि मैं पहले से ही उसके साथ था, लेकिन उसको ये था कि मैं चला जाऊंगा। वो चाहती थी मैं उसके साथ रहूं उसके पेरेंट्स चाहते थे मैं उसके साथ न रहूं। वो अपने पेरेंट्स से बात नहीं करती थी मैंने उनसे बातचीत कराई। तो उन्होंने भी करा दिया। उन्होंने खिला पिला दिया कुछ तो।'

चाय पीने के बाद मुझे लोग दिखने लगे

पारस ने आगे बताया, 'मैं उठा हूं नाश्ता किया है, मैंने चाय पी है। उस चाय में कुछ गड़बड़ थी। चाय वो वैसी नहीं थी, मुझे कुछ गड़बड़ लगी, लेकिन मैं पी गया फिर भी। मैंने सोचा क्या ही होगा। बस वो चाय पीकर मुझे वापस नींद आ गई। इसके बाद मैं जैसे ही उठा हूं मुझे लोग दिख रहे हैं, मैं जैसे ही कुछ बोलने जा रहा हूं लोग गायब। इसके बाद मैं वॉशरूम गया पॉटी पर बैठा मेरी आंख लग गई। फिर से मुझे लोग दिखने लगे। इतने सारे लोग बोल रहे हैं और मैं जैसे ही बोलने जाता हूं सब गायब। इसके बाद मैं डर गया और सीधा डॉक्टर के पास भागा। उन्होंने ईसीजी किया कहा सब ठीक। सांस नहीं आ रही थी मुझे, डर अलग लग रहा था।'

 

ये भी पढ़ें:बैक पर जूम करने वाले पैप्स से शोफाली को नहीं है आपत्ति, मैंने अपने बट पर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।