ऐपल का वर्चुअल डॉक्टर रखेगा आपकी सेहत का ख्याल, मिलेंगे हेल्थ से जुड़े कई एआई फीचर
ऐपल अपने हेल्थ ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पावर्ड नए हेल्थ कोचिंग फीचर देने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का टारगेट है कि एआई कोच लाइव होते ही यूजर्स को उनके मेडिकल डिवाइस के डेटा के आधार पर हेल्थ से जुड़े सुझाव देगा।

ऐपल अपने हेल्थ ऐप को बड़ा अपडेट देने की तैयारी कर रहा है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन की रिपोर्ट के अनुसार ऐपल की नई सर्विस का नाम Health+ हो सकता है। बताया जा रहा है कि ऐपल अपने हेल्थ ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पावर्ड नए हेल्थ कोचिंग फीचर देने वाला है, ताकि वह अपने प्रोडक्ट्स को हेल्थ टूल में भी बदल सके। कंपनी के इस नए इनिशिएटिव का नाम Project Mulberry है। कंपनी प्रोजेक्ट मलबेरी के तहत अभी टेस्टिंग कर रही है। इसमें एक एआई पावर्ड कोच है, जो बताता है कि कैसे सेहत में सुधार किया जा सकता है। ऐपल के डिवाइस अभी हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सिजन लेवल और बर्न हुई कैलोरी को ट्रैक करते हैं, लेकिन ये डेटा कलेक्ट नहीं होता।
मेडिकल डिवाइस के डेटा के आधार पर देगा हेल्थ एडवाइस
रिपोर्ट की मानें तो ऐपल अब अपने हेल्थ ऐप के नए वर्जन पर काम कर रहा है, जिसमें कंपनी एक एआई एजेंट या एक LLM दे सकती है, जो यूजर के हेल्थ डेटा की डीटेल जानकारी देगा। कंपनी का टारगेट है कि एआई कोच लाइव होते ही यूजर्स को उनके मेडिकल डिवाइस के डेटा के आधार पर हेल्थ से जुड़े सुझाव दे। एआई कोच में कंपनी फूड ट्रैकिंग फीचर भी दे सकती है। कंपनी इस वक्त एआई को स्टाफ फिजिशियन्स से मिले डेटा के अनुसार ट्रेनिंग दे रही है।
iOS 19 में मिल सकता है एआई डॉक्टर
ऐपल यूजर्स के लिए अडिशनल डॉक्टर्स भी ला सकता है, जो हेल्थ-रिलेटेड वीडियो रिकॉर्ड करेंगे। नए फीचर को कंपनी iOS 19 में इंटीग्रेट कर सकती है। आसान भाषा में समझें तो ऐपल का एआई हेल्थ कोच एक वर्चुअल मेडिकल असिस्टेंट होगा। यह आईफोन, ऐपल वॉच और कंपनी के दूसरे हेल्थ ट्रैकिंग ऐक्सेसरीज से डेटा कलेक्ट करेगा।
ऐपल के मशीन लर्निंग कैपेबिलिटी की मदद से एआई डॉक्टर यूजर्स को उनके हार्ट रेट पैटर्न, स्लीप साइकिल और ऐक्टिविटी लेवल के आधार पर कस्टाइज्ड हेल्थ एडवाइज देगा। ऐक्युरेसी के लिए ऐपल ने स्लीप साइंस, न्यूट्रिशन, फिजिकल थेरेपी, कार्डियोलॉजी और मेंटल हेल्थ से जुड़े एक्सपर्ट्स को अपने साथ जोड़ा है, जो एआई मॉडल को ट्रेनिंग देंगे।
(Photo: whatplugin)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।